रांची: कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रतिदिन अनियंत्रित होती जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है. रांची के कुम्हार टोली के रहने वाला नरेंद्र कुमार आचार्य, जो 67 साल के हैं. वे कोरोना पॉजिटिव हैं. उसका इलाज घर पर ही चल रहा है. घर पर ऑक्सीजन लगी है, जो खत्म होने वाली है. शीघ्र ही उनको और ऑक्सीजन लगेगी.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को मिले 639 नए मरीज
रांची के एक युवक ने इसे लेकर ट्विटर के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मदद की गुहार लगाई. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लिया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा है कि 'उनकी बेटी से मेरी टीम ने संपर्क किया है, जल्द ही मदद मिलेगी.