रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री लगातार अपने विभाग को लेकर एक्टिव रहते हैं. इस दौरान वह खुद भी लोगों की मदद कर रहे हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर पीड़ित एक मरीज की मदद कर उसके 41 हजार के बिल को माफ कराया.
दरअसल, कुमरूम बस्ती के रहने वाले बिरसी कुजूर नाम के मरीज का कैंसर का इलाज पारडीह स्थित उमा अस्पताल में हो रहा था. बेहतर इलाज के लिए उनको रिम्स रेफर किया गया, लेकिन बिल ज्यादा होने के कारण परिजन रुपए देने में असमर्थ थे.
इस बात की जानकारी स्थानीय नेता पप्पू सिंह और भवानी सिंह को मिली तो उन्होंने ये सूचना स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रबंधन से बात कर 41000 रुपए का बिल माफ कराया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजने की व्यवस्था भी करवाई.
रिम्स पहुंचने पर रिम्स सुपरिटेंडेंट ने बिरसी कुजूर को तत्काल इलाज की व्यवस्था के तहत आईसीयू में एडमिट कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मंत्री बन्ना गुप्ता के इस संवेदनशीलता के लिए उनके परिजनों ने आभार जताया है.
ये भी पढ़ें: सर्वसम्मति से हो झारखंड में राज्यसभा चुनाव, खरीद-फरोख्त से राज्य होता है बदनामः सरयू राय
बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गरीब मरीजों के लिए कई बार निजी अस्पतालों की मोटी फीस को माफ कराने का काम किया है, जो स्वास्थ्य मंत्री के भावनात्मक दृष्टिकोण को दिखाता है और उनका यह व्यवहार राज्य के गरीबों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है.