ETV Bharat / city

कोरोना संकट: स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना ड्यूटी पर लगे डॉक्टरों से की बात, बढ़ाया हौसला

रिम्स के कोरोना सेंटर में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रिम्स निदेशक ने वीडियो कॉलिंग कर उनका हौसला बढ़ाया. निदेशक ने क्वॉरेंटाइन के दौरान डॉक्टरों को किताबें पढ़ने और अन्य पॉजिटिव काम करने की सलाह दी.

RIMS Management, Health Minister Banna Gupta, RIMS Director Dr. DK Singh, Corona in Jharkhand, रिम्स प्रबंधन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह, झारखंड में कोरोना
वीडियो कॉल बात करते मंत्री और डॉक्टर
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 7:00 PM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कोरोना सेंटर में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रिम्स निदेशक ने वीडियो कॉलिंग किया. दोनों ने उनसे बात कर उनका हौसला बढ़ाया.

देखें पूरी खबर

वीडियो कॉलिंग पर बात कर बढ़ाया हौसला
दरअसल, रिम्स प्रबंधन की ओर से डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की एक टीम बनाई गई है जो एक सप्ताह तक कोरोना सेंटर में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों का इलाज करते हैं और फिर एहतियात के तौर पर पूरे 14 दिनों तक उन डॉक्टरों की टीम को होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. ताकि अगर कोई डॉक्टर इलाज के दौरान संक्रमित हुए हैं तो उनसे कोई और संक्रमित न हो सके.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में PPE किट सबसे बड़ा हथियार, जानिए कैसे होता है इस्तेमाल

रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने दी सलाह
इसी को लेकर अपना एक सप्ताह का ड्यूटी पूरा कर चुके 9 डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम होम क्वॉरेंटाइन में समय बिता रहे हैं. जिस दौरान रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने सभी डॉक्टरों से वीडियो कॉलिंग कर उनका हाल जाना. साथ ही साथ क्वॉरेंटाइन में रह रहे डॉक्टरों को किताबें पढ़ने और अन्य पॉजिटिव काम करने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: पैंट्री कार के कर्मचारियों ने ट्रेन की बोगी को ही बनाया अपना आशियाना


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस व्यवहार की तारीफ
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कॉलिंग के दौरान होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे डॉक्टरों का हौसला बढ़ाया. साथ ही साथ उन्हें आश्वासन दिया है कि एक दोस्त की तरह उनका स्वास्थ्य मंत्री उनके साथ रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का डॉक्टरों के प्रति इस व्यवहार को लेकर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने उनकी प्रशंसा की. डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कठिन समय में स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन निश्चित रूप से हम डॉक्टरों का मनोबल को बढ़ाता है.

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कोरोना सेंटर में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रिम्स निदेशक ने वीडियो कॉलिंग किया. दोनों ने उनसे बात कर उनका हौसला बढ़ाया.

देखें पूरी खबर

वीडियो कॉलिंग पर बात कर बढ़ाया हौसला
दरअसल, रिम्स प्रबंधन की ओर से डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की एक टीम बनाई गई है जो एक सप्ताह तक कोरोना सेंटर में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों का इलाज करते हैं और फिर एहतियात के तौर पर पूरे 14 दिनों तक उन डॉक्टरों की टीम को होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. ताकि अगर कोई डॉक्टर इलाज के दौरान संक्रमित हुए हैं तो उनसे कोई और संक्रमित न हो सके.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में PPE किट सबसे बड़ा हथियार, जानिए कैसे होता है इस्तेमाल

रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने दी सलाह
इसी को लेकर अपना एक सप्ताह का ड्यूटी पूरा कर चुके 9 डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम होम क्वॉरेंटाइन में समय बिता रहे हैं. जिस दौरान रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने सभी डॉक्टरों से वीडियो कॉलिंग कर उनका हाल जाना. साथ ही साथ क्वॉरेंटाइन में रह रहे डॉक्टरों को किताबें पढ़ने और अन्य पॉजिटिव काम करने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: पैंट्री कार के कर्मचारियों ने ट्रेन की बोगी को ही बनाया अपना आशियाना


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस व्यवहार की तारीफ
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कॉलिंग के दौरान होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे डॉक्टरों का हौसला बढ़ाया. साथ ही साथ उन्हें आश्वासन दिया है कि एक दोस्त की तरह उनका स्वास्थ्य मंत्री उनके साथ रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का डॉक्टरों के प्रति इस व्यवहार को लेकर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने उनकी प्रशंसा की. डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कठिन समय में स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन निश्चित रूप से हम डॉक्टरों का मनोबल को बढ़ाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.