ETV Bharat / city

बाबूलाल और दीपक प्रकाश पर मंत्री बन्ना गुप्ता का तंज, कहा- चूहा और सांप एक साथ

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 2:12 PM IST

मंगलवार को बीजेपी ने दीपक प्रकाश को झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. इस पूरे मामले पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर बन्ना गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश को शुभकामनाएं देता हूं कि अच्छे से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें'.

Health Minister Banna Gupta
स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता

नई दिल्ली: झारखंड में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को सोमवार को बीजेपी ने विधायक दल का नेता बनाया था. वह नेता प्रतिपक्ष होंगे. वहीं मंगलवार को बीजेपी ने दीपक प्रकाश को झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. इस पूरे मामले पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर बन्ना गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि 'बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश को शुभकामनाएं देता हूं कि अच्छे से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. दोनों हमारे बड़े भाई की तरह हैं. उम्मीद है यह लोग बीजेपी के संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे. आदिवासी को नेता विपक्ष और गैर आदिवासी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है या नहीं यह तो बीजेपी ही बता सकती है.'

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि 'वो तो कहते थे कि मैं कुतुबमीनार से कूदना पसंद करूंगा बीजेपी में नहीं जाऊंगा, लेकिन बाबूलाल बीजेपी में चले गए. उनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है.'

ये भी पढे़ं: BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा

उन्होंने कहा कि 'झारखंड में महागठबंधन की बाढ़ आई हुई है. इसलिए चूहा और सांप एक साथ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह लोग सरकार को ठीक से घेर पाएंगे, लेकिन हम लोग घेरने का कोई मौका देने वाले नहीं है. दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी हमलोगों के लिए कोई चुनौती नहीं है.'

नई दिल्ली: झारखंड में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को सोमवार को बीजेपी ने विधायक दल का नेता बनाया था. वह नेता प्रतिपक्ष होंगे. वहीं मंगलवार को बीजेपी ने दीपक प्रकाश को झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. इस पूरे मामले पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर बन्ना गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि 'बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश को शुभकामनाएं देता हूं कि अच्छे से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. दोनों हमारे बड़े भाई की तरह हैं. उम्मीद है यह लोग बीजेपी के संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे. आदिवासी को नेता विपक्ष और गैर आदिवासी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है या नहीं यह तो बीजेपी ही बता सकती है.'

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि 'वो तो कहते थे कि मैं कुतुबमीनार से कूदना पसंद करूंगा बीजेपी में नहीं जाऊंगा, लेकिन बाबूलाल बीजेपी में चले गए. उनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है.'

ये भी पढे़ं: BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा

उन्होंने कहा कि 'झारखंड में महागठबंधन की बाढ़ आई हुई है. इसलिए चूहा और सांप एक साथ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह लोग सरकार को ठीक से घेर पाएंगे, लेकिन हम लोग घेरने का कोई मौका देने वाले नहीं है. दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी हमलोगों के लिए कोई चुनौती नहीं है.'

Last Updated : Feb 25, 2020, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.