रांची: मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही मंत्री का एक बॉडीगार्ड और पीए भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है.
बता दें कि मंगवलार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इससे पहले उन्हीं के पार्टी के गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो, बीजेपी विधायक सीपी सिंह, जेएमएम विधायक मथुरा महतो, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय, मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत राज्य के कई अधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, जज समेत अन्य कई लोग भी संक्रमित हो चुके हैं.