रांची: स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्यभर के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने वाले एनजीओ और डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अपर मुख्य सचिव ने सभी डेवलपमेंट पार्टनर और NGO को अपने कार्यों की विस्तृत जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं क्षेत्र के आधार पर जहां जिस तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उसका प्लान बनाकर उन समस्याओं का तत्काल समाधान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता को कोई दिक्कत न हो यही विभाग और सरकार का लक्ष्य है. 52 संस्थाओं द्वारा विभाग को कितना मैन पावर उपलब्ध कराया गया है, इसकी भी जानकारी अपर मुख्य सचिव ने ली.
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को राज्यपाल ने किया तलब, कहा- स्वास्थ्य सेवाओं में करें सुधार
कमियों को दूर करने में मदद करें: अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी डेवलपमेंट पार्टनर्स और एनजीओ (NGO) हमारी गैप को बताए और उन्हें भरने में मदद करें. उन्होंने कहा कि गैप भरने में सभी काम तत्परता से होंगे तो विभाग पर विश्वास बढ़ेगा. बैठक में झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य में JSACS और आयुष्मान भारत के साथ समन्वय स्थापित कर समय से लक्ष्य प्राप्ति में सभी गंभीरता से जुट जाएं.
प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का होगा आयोजन: झारखंड NHM के अभियान निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक राज्य के सभी 264 प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा. यह मेला बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगी. मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक या सांसद से कराने की सलाह दी गयी है. ऐसे में सभी सहयोगी पार्टनर मेला को सफल बनाने के लिए मदद की अपील की.