ETV Bharat / city

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग 15 दिनों तक चलाएगा रक्तदान पखवाड़ा, स्वास्थ्य सचिव ने उपायुक्तों को भेजा पत्र - झारखंड में रक्तदान शिविर

झारखंड में 1 से 15 अक्टूबर तक रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस बार व्यापक स्तर पर रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिनों तक राज्य के सभी हिस्सों में रक्तदान कैंप लगाया जाएगा, जिसको लेकर वीबीडी से सहयोग मांगा गया है.

Health department will run blood donation fortnight in Jharkhand for 15 days, झारखंड में स्वास्थ्य विभाग 15 दिनों तक चलाएगा रक्तदान पखवाड़ा
खून की थैली
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 3:15 AM IST

रांची: झारखंड में एक अक्टूबर से 15 अक्तूबर तक रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से इस बार व्यापक स्तर पर रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. एड्स कंट्रोल सोसायटी के निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि इस बार 50 हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सभी स्वैच्छिक रक्तदाता समूह (वीबीडी) से लगातार बात की जा रही है.

स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिनों तक राज्य के सभी हिस्सों में रक्तदान कैंप लगाया जाएगा, जिसको लेकर वीबीडी से सहयोग मांगा गया है. निदेशक राजीव रंजन ने सभी वीबीडी के साथ शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की और कहा कि सरकार इस बार बड़े स्तर पर रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन करना चाहती है. ऐसे में वीबीडी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि वीबीडी अधिक से अधिक संख्या में कैंप लगाकर रक्तदान कराएं, जिससे गंभीर और जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सके. खासकर सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों का जीवन रक्तदान पर ही निर्भर करता है. इसके अलावा इमरजेंसी में गर्भवती महिलाएं, एक्सीडेंटल केस या सर्जरी में भी रक्त की जरूरत पड़ती है. इसलिए सरकार स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना चाहती है.

और पढ़ें- बिहार चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा, पार्टी के कहने पर जरूर जाउंगा प्रचार करने: बन्ना गुप्ता

वहीं, 15 दिनों तक चलने वाले रक्तदान पखवाड़े को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने भी सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर आयोजन, स्वैच्छिक रक्तदान कैंप की डिटेल एड्स कंट्रोल सोसाइटी को भेजा है.

रांची: झारखंड में एक अक्टूबर से 15 अक्तूबर तक रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से इस बार व्यापक स्तर पर रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. एड्स कंट्रोल सोसायटी के निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि इस बार 50 हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सभी स्वैच्छिक रक्तदाता समूह (वीबीडी) से लगातार बात की जा रही है.

स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिनों तक राज्य के सभी हिस्सों में रक्तदान कैंप लगाया जाएगा, जिसको लेकर वीबीडी से सहयोग मांगा गया है. निदेशक राजीव रंजन ने सभी वीबीडी के साथ शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की और कहा कि सरकार इस बार बड़े स्तर पर रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन करना चाहती है. ऐसे में वीबीडी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि वीबीडी अधिक से अधिक संख्या में कैंप लगाकर रक्तदान कराएं, जिससे गंभीर और जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सके. खासकर सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों का जीवन रक्तदान पर ही निर्भर करता है. इसके अलावा इमरजेंसी में गर्भवती महिलाएं, एक्सीडेंटल केस या सर्जरी में भी रक्त की जरूरत पड़ती है. इसलिए सरकार स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना चाहती है.

और पढ़ें- बिहार चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा, पार्टी के कहने पर जरूर जाउंगा प्रचार करने: बन्ना गुप्ता

वहीं, 15 दिनों तक चलने वाले रक्तदान पखवाड़े को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने भी सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर आयोजन, स्वैच्छिक रक्तदान कैंप की डिटेल एड्स कंट्रोल सोसाइटी को भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.