रांची: 8 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के नामकुम स्थित मुख्यालय में निजी अस्पतालों के संचालकों और स्वास्थ्य मंत्री के बीच बैठक हुई. इस बैठक में शामिल नहीं होने वाले अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
ये भी पढ़ें-डायन बिहासी पर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से पूछा- पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है या नहीं
दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से 8 अप्रैल को निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी निजी अस्पतालों के संचालकों को बुलाया गया, लेकिन बैठक में कई ऐसे निजी अस्पतालों के संचालक थे, जो मौजूद नहीं थे. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल, गुरुनानक अस्पताल, हेल्थ पॉइंट अस्पताल और आलम अस्पताल को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम संबंधी राज्य सरकार के प्रयासों में उनकी उदासीनता और असहयोगात्मक व्यवहार के कारण पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
कोविड 19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री की ओर से बैठक की सूचना सभी संचालकों को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी ये सभी अस्पताल संचालक नहीं पहुंचे. इसको लेकर स्वास्थ विभाग ने वैसे अस्पतालों के संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा है.