हजारीबाग: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 170 नई मंडियों को कृषि उत्पादन के वितरण हेतु ई-नाम पोर्टल से जोड़ा है. जिसके जरिए किसान अपना उत्पाद ऑनलाइन बेच सकते हैं. हजारीबाग बाजार समिति ने ई-नाम में पूरे देश भर में बेहतर काम करने का रिकॉर्ड स्थापित किया है.वर्तमान वित्तीय लक्ष्य के नजदीक पहुंचते हुए हजारीबाग बाजार समिति ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 6 करोड़ का टारगेट बनाया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में ई नाम पोर्टल किसानों के लिए बना वरदान, 12 हजार के तरबूज बेचने वाली राज्य की पहली महिला किसान बनी किरण
डिजिटल पेमेंट का रिकॉर्ड: कोरोना महामारी और इससे जुड़ी पाबंदियों ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया है. ई-नाम के जरिए किसान भी अब डिजिटल पेमेंट की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.हजारीबाग बाजार समिति ने पिछले साल 3 करोड़ रुपये का डिजिटल पेमेंट कर रिकॉर्ड बनाया था. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ का डिजिटल पेमेंट करने का लक्ष्य बनाया गया है. दिसंबर माह तक साढ़े 4 करोड़ डिजिटल पेमेंट किसानों को किया जा चुका है. बाजार समिति के सचिव का कहना है कि हम लोग ने भले ही 5 करोड़ का टारगेट बनाया हो लेकिन 6 करोड़ रुपया का डिजिटल पेमेंट इस बार किसानों का हजारीबाग बाजार समिति के जरिए होने जा रहा है.