ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित सोनिया गांधी के लिए हवन पूजन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है. इसके लिए रांची में हवन और पूजन किया गया.

Havan worship in Ranchi for speedy recovery of corona infected Sonia Gandhi
Havan worship in Ranchi for speedy recovery of corona infected Sonia Gandhi
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 4:11 PM IST

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. इसके बाद देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. रांची में भी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने निवारणपुर के ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और हवन किया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे और लाल किशोरनाथ शाहदेव मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

राजधानी रांची के प्रसिद्ध तपोवन मंदिर में पंडित उदय मिश्रा ने स्वास्थ्य लाभ निमित्त शांति पूजा मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-हवन कराया. इस मौके पर सोनिया गांधी की तस्वीर सामने रख कर पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद चढ़ाया गया. इसके बाद गरीबों के बीच प्रसाद का भी वितरण भी किया गया. पार्टी कार्यकर्त्ताओं की ओर से ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर सभी पार्टी कार्यकर्त्ताओं का नेतृत्व और मार्गनिर्देशन करें.

देखें वीडियो


इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी ने राष्ट्र के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर करने वाली जननेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना देशभर में हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में जब कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी उस वक्त लोग अस्पताल, एंबुलेंस और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे. तब बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सो रही थी, लेकिन उस वक्त भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मार्गनिर्देशन में पार्टी की ओर से देशभर में राहत कार्य चलाये जा रहे थे. सोनिया गांधी खुद लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी नेताओं से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहीं थीं.

आलोक दूबे ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना संक्रमण देश में बेकाबू हो गया और उस वक्त भी कुछ लोगों को इस महामारी में सांप्रदायिक चेहरा नजर आ रहा था. इसे हिन्दू-मुस्लिम से इसे जोड़ कर देखा जा रहा था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि कोविड-19 समेत अन्य बीमारियां किसी को भी हो सकती हैं, इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह और अर्जुन मुंडा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उस वक्त किसी ने भी इस बीमारी को लेकर कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं किया, बल्कि सभी ने उनके स्वस्थ होने की कामना की, जबकि अभी कुछ अंधभक्तों को सोनिया गांधी के संक्रमित होने पर राजनीति सूझ रही है.

युवा कांग्रेस की निशा भगत ने कहा ये वही लोग हैं, जब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में श्मशान घाटों पर लंबी कतार लगी थी, गंगा नदी में लाशें थी, अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे थे, मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रहे थे, अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं थे, तब इन्हें लग रहा था कि केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग मानसिक रूप से खोखले चुके.

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. इसके बाद देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. रांची में भी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने निवारणपुर के ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और हवन किया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे और लाल किशोरनाथ शाहदेव मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

राजधानी रांची के प्रसिद्ध तपोवन मंदिर में पंडित उदय मिश्रा ने स्वास्थ्य लाभ निमित्त शांति पूजा मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-हवन कराया. इस मौके पर सोनिया गांधी की तस्वीर सामने रख कर पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद चढ़ाया गया. इसके बाद गरीबों के बीच प्रसाद का भी वितरण भी किया गया. पार्टी कार्यकर्त्ताओं की ओर से ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर सभी पार्टी कार्यकर्त्ताओं का नेतृत्व और मार्गनिर्देशन करें.

देखें वीडियो


इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी ने राष्ट्र के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर करने वाली जननेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना देशभर में हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में जब कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी उस वक्त लोग अस्पताल, एंबुलेंस और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे. तब बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सो रही थी, लेकिन उस वक्त भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मार्गनिर्देशन में पार्टी की ओर से देशभर में राहत कार्य चलाये जा रहे थे. सोनिया गांधी खुद लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी नेताओं से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहीं थीं.

आलोक दूबे ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना संक्रमण देश में बेकाबू हो गया और उस वक्त भी कुछ लोगों को इस महामारी में सांप्रदायिक चेहरा नजर आ रहा था. इसे हिन्दू-मुस्लिम से इसे जोड़ कर देखा जा रहा था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि कोविड-19 समेत अन्य बीमारियां किसी को भी हो सकती हैं, इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह और अर्जुन मुंडा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उस वक्त किसी ने भी इस बीमारी को लेकर कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं किया, बल्कि सभी ने उनके स्वस्थ होने की कामना की, जबकि अभी कुछ अंधभक्तों को सोनिया गांधी के संक्रमित होने पर राजनीति सूझ रही है.

युवा कांग्रेस की निशा भगत ने कहा ये वही लोग हैं, जब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में श्मशान घाटों पर लंबी कतार लगी थी, गंगा नदी में लाशें थी, अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे थे, मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रहे थे, अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं थे, तब इन्हें लग रहा था कि केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग मानसिक रूप से खोखले चुके.

Last Updated : Jun 3, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.