ETV Bharat / city

हटिया-पुणे-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, बढ़ाई जा रही है यात्री सुविधाएं - special train in jharkhand

ट्रेन संख्या 08617 पुणे हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 11 जून 2021, 18 जून 2021, 25 जून 2021 को पुणे से चलेगी

Hatia-Pune-Hatia weekly special train will be operational in jharkhand
हटिया-पुणे-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:47 PM IST

रांची: यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया-पुणे-हटिया के बीच पूरी तरह आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल की ओर से दी गई है.

ये भी पढ़ें- खाकी पर दाग live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस का 'नंगा नाच', पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा

समय सारणी

ट्रेन संख्या 08618 हटिया-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार 9 जून 16 जून 2021 और 23 जून 2021 को हटिया से चलेगी. हटिया प्रस्थान बुधवार 23:55 बजे, राउरकेला आगमन 04:00 बजे प्रस्थान 04:10 बजे, बिलासपुर आगमन 10:30 बजे प्रस्थान 10:45 बजे, रायपुर आगमन 12:45 बजे प्रस्थान 12:50 बजे, गोंदिया आगमन 15:48 बजे प्रस्थान 15:50 बजे, नागपुर आगमन 17:50 बजे प्रस्थान 17:55 बजे, भुसावल आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:20 बजे और पुणे आगमन शुक्रवार 09:05 बजे होगा.



ट्रेन संख्या 08617 पुणे हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 11 जून 2021, 18 जून 2021, 25 जून 2021 को पुणे से चलेगी


समय सारणी

पुणे प्रस्थान शुक्रवार 17:40 बजे, भुसावल आगमन 02:25 बजे प्रस्थान 02:30 बजे, नागपुर आगमन 09:15 बजे प्रस्थान 09:20 बजे, गोंदिया आगमन 11:30 बजे प्रस्थान 11:35 बजे, रायपुर आगमन 14:15 बजे प्रस्थान 14:20 बजे, बिलासपुर आगमन 16:00 बजे प्रस्थान 16:15 बजे, राउरकेला आगमन 21:50 बजे प्रस्थान 21:55 बजे और हटिया आगमन रविवार 00:20 बजे होगा.

ट्रेन में सुविधा

इन ट्रेनों में जेनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 14 कोच कुल 20 कोच होंगे.

यात्रियों की डिमांड पर निर्णय

रांची रेल मंडल में कुल 36 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. आने वाले समय में और ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा. इस रेल मंडल से सामान्य दिनों में 66 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है और कोरोना के मद्देनजर यात्रियों के डिमांड पर ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. हालांकि पिछले दिनों कुछ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या थी ही नहीं. अधिकतर सीट, बर्थ खाली जा रहे थे. इसके मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया. वहीं, यात्रियों के डिमांड पर हटिया पुणे हटिया के बीच पूरी तरह आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

रांची: यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया-पुणे-हटिया के बीच पूरी तरह आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल की ओर से दी गई है.

ये भी पढ़ें- खाकी पर दाग live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस का 'नंगा नाच', पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा

समय सारणी

ट्रेन संख्या 08618 हटिया-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार 9 जून 16 जून 2021 और 23 जून 2021 को हटिया से चलेगी. हटिया प्रस्थान बुधवार 23:55 बजे, राउरकेला आगमन 04:00 बजे प्रस्थान 04:10 बजे, बिलासपुर आगमन 10:30 बजे प्रस्थान 10:45 बजे, रायपुर आगमन 12:45 बजे प्रस्थान 12:50 बजे, गोंदिया आगमन 15:48 बजे प्रस्थान 15:50 बजे, नागपुर आगमन 17:50 बजे प्रस्थान 17:55 बजे, भुसावल आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:20 बजे और पुणे आगमन शुक्रवार 09:05 बजे होगा.



ट्रेन संख्या 08617 पुणे हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 11 जून 2021, 18 जून 2021, 25 जून 2021 को पुणे से चलेगी


समय सारणी

पुणे प्रस्थान शुक्रवार 17:40 बजे, भुसावल आगमन 02:25 बजे प्रस्थान 02:30 बजे, नागपुर आगमन 09:15 बजे प्रस्थान 09:20 बजे, गोंदिया आगमन 11:30 बजे प्रस्थान 11:35 बजे, रायपुर आगमन 14:15 बजे प्रस्थान 14:20 बजे, बिलासपुर आगमन 16:00 बजे प्रस्थान 16:15 बजे, राउरकेला आगमन 21:50 बजे प्रस्थान 21:55 बजे और हटिया आगमन रविवार 00:20 बजे होगा.

ट्रेन में सुविधा

इन ट्रेनों में जेनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 14 कोच कुल 20 कोच होंगे.

यात्रियों की डिमांड पर निर्णय

रांची रेल मंडल में कुल 36 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. आने वाले समय में और ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा. इस रेल मंडल से सामान्य दिनों में 66 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है और कोरोना के मद्देनजर यात्रियों के डिमांड पर ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. हालांकि पिछले दिनों कुछ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या थी ही नहीं. अधिकतर सीट, बर्थ खाली जा रहे थे. इसके मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया. वहीं, यात्रियों के डिमांड पर हटिया पुणे हटिया के बीच पूरी तरह आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.