ETV Bharat / city

CBSE 10वीं के रिजल्ट में जेवीएम श्यामली का डंका, 99 फीसदी अंक के साथ हर्षा प्रियम बनी स्टेट टॉपर - CBSE 10th result declared

सीबीएसई ने बुधवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 10,000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. रांची के जेवीएम श्यामली, डीपीएस के साथ-साथ सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले तमाम स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल की छात्रा हर्षा प्रियम 99 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है.

city topper in CBSE 10Tth exam
टॉपर छात्रा
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 9:09 PM IST

रांचीः सीबीएसई ने बुधवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. देशभर से अट्ठारह लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था. झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 10,000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. रांची के जेवीएम श्यामली, डीपीएस के साथ-साथ सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले तमाम स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

देखें पूरी खबर
दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 20 मार्च तक चली थी. इस परीक्षा में देश भर से 20,384 स्कूलों ने हिस्सा लिया था. कुल 5,377 केंद्र देशभर में बनाए गए थे. जिसमें रांची का परीक्षा केंद्र भी शामिल है. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पटना जोन जिसमें रांची रीजन भी आता है. दसवें नंबर पर है. इसका रिजल्ट 90.69 फीसदी रहा. राजधानी रांची से लगभग 10,000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था. रांची के डीपीएस, जेवीएम श्यामली, डीएवी हेहल, डीएवी बरियातू समेत सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले अधिकतर स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
ये है टॉपर्स

रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल की छात्रा हर्षा प्रियम और डीएवी हेहल की लीजा उरांव 99 प्रतिशत अंक लाकर रांची की सीटी टॉपर बनी है. जबकी 98.6 फीसदी अंक के साथ शाश्वत भी टॉपर की श्रेणी में है ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना स्कूल के टॉपर की लिस्ट में नंबर वन पोजीशन पर है. डीपीएस स्‍कूल रांची के अनन्‍य मिश्रा 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्‍कूल के टॉपर है. केराली स्‍कूल के आशुतोष मिश्रा 98.4 प्रतिशत मार्क्‍स लाकर अपने स्‍कूल के टॉपर है. धुर्वा स्थित सरस्‍वती विद्या मंदिर स्‍कूल के आयुष कुमार गुप्‍ता 96.6 प्रतिशत अंक लाकर स्‍कूल के टॉपर बने हैं. सिटी टॉपर के लिस्ट में ये परीक्षार्थी शामिल है.

ये भी पढे़ं- छवि रंजन ने रांची डीसी का संभाला पदभार, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को बताया पहली प्राथमिकता


सीबीएसई के वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

रिजल्‍ट का प्रकाशन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in/cbseresults.nic.in/results.nic.in पर एक साथ किए गए है. इसके साथ ही सभी संबद्ध स्‍कूलों को सीधे उनके ई मेल पर सभी छात्रों का रिजल्‍ट एक साथ भेजा जा रहा है. छात्र अपना रिजल्‍ट डिजीलॉकर से भी प्राप्त कर सकते है.

टॉपर हर्षा प्रियम कहती हैं आगे जाकर उन्हें यूपीएससी क्वालीफाई करना है और इसके लिए वह प्लस टू से ही मेहनत करेंगी .इसके अलावा इन टॉपर्स ने ऑनलाइन क्लासेस को ठीक बताया तो है. लेकिन ऑफलाइन क्लासेस ऑनलाइन से बेहतर होता है. इनकी माने तो एक नियमित समय बनाकर अगर पढ़ा जाए तो टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

रांचीः सीबीएसई ने बुधवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. देशभर से अट्ठारह लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था. झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 10,000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. रांची के जेवीएम श्यामली, डीपीएस के साथ-साथ सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले तमाम स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

देखें पूरी खबर
दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 20 मार्च तक चली थी. इस परीक्षा में देश भर से 20,384 स्कूलों ने हिस्सा लिया था. कुल 5,377 केंद्र देशभर में बनाए गए थे. जिसमें रांची का परीक्षा केंद्र भी शामिल है. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पटना जोन जिसमें रांची रीजन भी आता है. दसवें नंबर पर है. इसका रिजल्ट 90.69 फीसदी रहा. राजधानी रांची से लगभग 10,000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था. रांची के डीपीएस, जेवीएम श्यामली, डीएवी हेहल, डीएवी बरियातू समेत सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले अधिकतर स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.ये है टॉपर्स

रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल की छात्रा हर्षा प्रियम और डीएवी हेहल की लीजा उरांव 99 प्रतिशत अंक लाकर रांची की सीटी टॉपर बनी है. जबकी 98.6 फीसदी अंक के साथ शाश्वत भी टॉपर की श्रेणी में है ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना स्कूल के टॉपर की लिस्ट में नंबर वन पोजीशन पर है. डीपीएस स्‍कूल रांची के अनन्‍य मिश्रा 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्‍कूल के टॉपर है. केराली स्‍कूल के आशुतोष मिश्रा 98.4 प्रतिशत मार्क्‍स लाकर अपने स्‍कूल के टॉपर है. धुर्वा स्थित सरस्‍वती विद्या मंदिर स्‍कूल के आयुष कुमार गुप्‍ता 96.6 प्रतिशत अंक लाकर स्‍कूल के टॉपर बने हैं. सिटी टॉपर के लिस्ट में ये परीक्षार्थी शामिल है.

ये भी पढे़ं- छवि रंजन ने रांची डीसी का संभाला पदभार, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को बताया पहली प्राथमिकता


सीबीएसई के वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

रिजल्‍ट का प्रकाशन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in/cbseresults.nic.in/results.nic.in पर एक साथ किए गए है. इसके साथ ही सभी संबद्ध स्‍कूलों को सीधे उनके ई मेल पर सभी छात्रों का रिजल्‍ट एक साथ भेजा जा रहा है. छात्र अपना रिजल्‍ट डिजीलॉकर से भी प्राप्त कर सकते है.

टॉपर हर्षा प्रियम कहती हैं आगे जाकर उन्हें यूपीएससी क्वालीफाई करना है और इसके लिए वह प्लस टू से ही मेहनत करेंगी .इसके अलावा इन टॉपर्स ने ऑनलाइन क्लासेस को ठीक बताया तो है. लेकिन ऑफलाइन क्लासेस ऑनलाइन से बेहतर होता है. इनकी माने तो एक नियमित समय बनाकर अगर पढ़ा जाए तो टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.