रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू निगम पार्क में तैनात सिक्योरिटी गार्ड सिद्दार्थ कृष्ण ने खुदकुशी कर ली है. गार्ड सिद्दार्थ कृष्ण का शव पार्क में ही मौजूद उसके कमरे से फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर अरगोड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- लातेहार में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
नए कपड़े पहनकर की खुदकुशी: अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक पार्क में घूमने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर उनको इस मामले की जानकारी दी. कमरे में जांच के दौरान पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नही मिला है. इसलिए खुदकुशी क्यों की गई है इसका पता अभी नहीं चला है. जांच के दौरान पुलिस को ये जानकारी मिली है कि मौत से 2 दिन पहले गार्ड सिद्धार्थ ने नए कपड़े सिलवाए थे और उसको ही पहनकर सुसाइड कर लिया.
बिहार के नवादा का रहने वाला था गार्ड: खुदकुशी करने वाला गार्ड सिद्धार्थ कृष्ण बिहार के नवादा जिले के राजेन्द्र नगर का रहने वाला था और यहां दो साल से गार्ड की नौकरी कर रहा था. इस दौरान कभी भी उसने अपने परिजनों से बात नहीं की और न कभी घर गया. गार्ड के कंपनी के मुताबिक सिद्धार्थ काफी कम बोलता था और कभी उसने अपने परिवार के बारे में जानकारी नहीं दी. इधर गार्ड की मौत के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है.