रांचीः राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित कुसई कॉलोनी के कुछ घरों में खड़े वाहनों में देर रात तोड़फोड़ की गई है. तोड़फोड़ की वजह से लगभग 15 वाहनों को नुकसान पहुंचा है. वाहनों में हुए तोड़फोड़ को लेकर रांची में तरह-तरह के अफवाह भी फैलाए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि एक शराबी ने वाहनों में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामलाः रांची के कुसई कॉलोनी में एक शरारती तत्व ने शराब के नशे में रात के दो बजे जमकर तोड़फोड़ की. सुबह जब कुसई कॉलोनी के लोग उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर रखे गए अधिकांश वाहनों के शीशे तोड़ डाले गए हैं. यहां तक कि बाइक में भी तोड़फोड़ की गई है. चुकि वर्तमान समय में रांची के माहौल को खराब करने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस वजह से इस घटना को भी सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश की गई.
जैसे ही मामले की जानकारी रांची के सीनियर एसपी को मिली उन्होंने आनन-फानन में इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू करवाया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक हटिया राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के द्वारा आरोपी की पहचान की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के आरोपी निखिल कुमार, माइंस कॉलोनी, थाना डोरंडा को गिरफ्तार कर लिया है.