रांचीः कोरोना महामारी की मार पूरे देश को झेलनी पड़ रही है. जिससे भारत की अर्थव्यवस्था पर भी भारी असर देखने को मिला. वहीं हम बात करें व्यापार जगत की तो लॉकडाउन की वजह से सारे मार्केट को बंद कर दिया गया था. ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को चयन ब्रेक के माध्यम से रोका जा सके लेकिन जब लॉकडाउन खत्म हो चुका है और सभी संस्था और व्यापार खुल चुके हैं. वहीं जिम खोलने की अनुमति अब तक नहीं मिली है.
झारखंड सरकार की तरफ से जिम खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसकी वजह से उन्हें मजबूरी में विरोध प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा रहा है. जिम के मालिकों और ट्रेनरों के लिए यही एक माध्यम है जिसके द्वारा उनका जीवनयापन होता है. लेकिन पिछले 5 महीने से उनका या क्षेत्र बंद होने की वजह से उन्हें भी अर्थव्यवस्था की मार झेलनी पड़ी. जिसके कारण विरोध कर रहे जिम मालिकों और ट्रेनरों का कहना है कि सरकार जिम खोलने की अनुमति दे. क्योंकि उनके पास जिम स्पेस के रेंट देने के लिए पैसे खत्म हो चुके हैं और राशन पानी के लिए भी ज्यादा कुछ नहीं बचा है. अब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में सरकार से उनका अनुरोध है कि जल्द से जल्द उन्हें जिम खोलने की अनुमति दें, सरकार के द्वारा इन्हें आर्थिक मदद दिया जाए.
ये भी पढ़ें- नेशनल हॉकी खिलाड़ी गुरुशरण ने की खुदकुशी, पंजाब के थे रहनेवाले
वहीं, मौजूद कई ट्रेनरों ने भी अपना दुखड़ा सुनाया जिनमें उनका साफ तौर पर कहना था कि वह इस जिम के मार्फत ही अपना जिंदगी का गुजर-बसर करते हैं और एक ट्रेनर होने के नाते उनका भविष्य भी इसी और जाता है. ट्रेनिंग ना होने की वजह से आगे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं कई लोगों का कहना यह भी था कि इस कोरोना महामारी में इम्यून सिस्टम इस वायरस से लड़ने में अहम भूमिका प्रदान करता है. अगर जिम खोल दिया जाए तो बहुत लोगों को अपने इम्यून सिस्टम बूस्ट करने में भी मदद मिलेगी और आगे उन्होंने जिम खोलने की अनुमति मिलने के बाद पूर्णता कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की भी इच्छा जताई.