ETV Bharat / city

सड़क दुर्घटना में गुमला SBI के मैनेजर की मौत, मातम में परिवार - गुमला एसबीआई के मैनेजर की सड़क हादसे में मौत

रांची बेड़ो में सड़क दुर्घटना में एसबीआई के शाखा प्रबंधक की घटनास्थल पर मौत हो गई. बता दें कि एसबीआई गुमला जशपुर रोड में कार्यरत थे. घटना के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

gumla SBI manager died in road accident in ranchi, gumla SBI manager died in road accident, road accident in bero-ranchi, सड़क दुर्घटना में गुमला एसबीआई के मैनेजर की मौत, गुमला एसबीआई के मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, बेड़ो-रांची मार्ग पर सड़ हादसा
नंदगोपाल चौरसिया का शव
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:55 PM IST

रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के ईटा गांव के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच-23 पर मंगलवार शाम 5 बजे सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 55 वर्षीय नंदगोपाल चौरसिया गुमला से रांची की ओर स्कूटी से जा रहे थे.

मौके पर मौत

बता दें कि एसबीआई गुमला जशपुर रोड में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. वे स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर गए थे. खबर मिलते ही पीसीआर और बेड़ो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने शव और स्कूटी बरामद कर थाना ले आई.

ये भी पढ़ें- मालगाड़ी की वैगन हुई बेपटरी, हावड़ा-धनबाद रेल मार्ग रहा बाधित

परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल

नंदगोपाल चौरसिया पटेल चौक लोहरदगा रोड गुमला के मूल निवासी थे. इनका परिवार वर्तमान में हरमू में मकान बनाकर रह रहे हैं. यह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए. शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेजा जाएगा. इधर, घटना के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के ईटा गांव के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच-23 पर मंगलवार शाम 5 बजे सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 55 वर्षीय नंदगोपाल चौरसिया गुमला से रांची की ओर स्कूटी से जा रहे थे.

मौके पर मौत

बता दें कि एसबीआई गुमला जशपुर रोड में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. वे स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर गए थे. खबर मिलते ही पीसीआर और बेड़ो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने शव और स्कूटी बरामद कर थाना ले आई.

ये भी पढ़ें- मालगाड़ी की वैगन हुई बेपटरी, हावड़ा-धनबाद रेल मार्ग रहा बाधित

परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल

नंदगोपाल चौरसिया पटेल चौक लोहरदगा रोड गुमला के मूल निवासी थे. इनका परिवार वर्तमान में हरमू में मकान बनाकर रह रहे हैं. यह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए. शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेजा जाएगा. इधर, घटना के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.