ETV Bharat / city

मई महीने में दूसरी बार एक दिन में 100 से कम लोगों की कोरोना से मौत, रिकवरी रेट में भी ग्रोथ - झारखंड में कोरोना

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पंसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,362 नए केस मिले और 103 लोगों की जान गईं हैं. राज्य में अब तक 34,02,979 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 27,70,100 लोगों को पहला डोज और 6,32,879 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona in jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:08 AM IST

रांची: झारखंड में एक ओर जहां हेमंत सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लॉक डाउन) को बढ़ाने के साथ-साथ इसे सख्त कर रही है तो इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. मई महीने में 09 मई के बाद 12 मई दूसरा दिन रहा जब कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 2 डिजिट में (97) रही. कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बीच 09 मई का दिन राहत भरा रहा. राज्य में अभी तक 4 हजार 182 लोगों की जान कोरोना ले चुका है.

corona tracker jharkhand
कुल मामले

आइये जानें, मई महीने में किस दिन कितनी हुई मौत

तारीखमौत के आंकड़े
01 मई159 मौत
02 मई115 मौत
03 मई129 मौत
04 मई132 मौत
05 मई141 मौत
06 मई133 मौत
07 मई136 मौत
08 मई141 मौत
09 मई097 मौत
10 मई129 मौत
11 मई103 मौत
12 मई097 मौत

09 मई के बाद 12 मई को न सिर्फ मौत की संख्या दूसरी बार दो डिजिट में रही बल्कि एक और राहत वाली खबर यह रही कि मई महीने में 05 मई और 09 मई के बाद 12 मई ऐसा तीसरा दिन रहा जब नए मिले संक्रमित से काफी अधिक संख्या ठीक होने वाले मरीजों की रही. 05 मई को कोरोना के 5770 नए केस मिले थे तो 5804 ठीक हुए थे. वहीं, 09 मई को 4169 नए संक्रमित मिले तो 6,461 लोगों ने कोरोना को मात दी. वहीं, 12 मई को 4362 नए संक्रमित मिले तो 8331 लोगों ने कोरोना को मात दी. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी रेट भी बढ़कर 80.25% से बढ़कर 81.85% हो गया. मई महीने के पहले दिन यह 74.76% था.

corona tracker jharkhand
12 मई के आंकड़े

इन पांच जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौत

राज्य में 11 मई को कोरोना से हुई 97 मौत में सबसे ज्यादा 19 मौत रांची में हुई. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 18, धनबाद में 09, बोकारो में 08, गिरिडीह में 06, रामगढ़ में 05 मौत हुई. गढ़वा में 04 लोग की जान कोविड-19 से गयी तो देवघर, हजारीबाग, लातेहार, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में 03-03 लोगों की मौत कोरोना से हुई. जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा और लोहरदगा में 02-02 मौत कोरोना से हुई तो दुमका-सिमडेगा में 01-01 मौत हुई. चतरा, गोड्डा, गुमला, पाकुड़ और साहिबगंज ऐसे 05 जिले रहे जहां एक भी मौत नहीं हुई.

corona tracker jharkhand
कोरोना वैक्सीनेशन

सबसे ज्यादा केस अभी भी रांची में मिल रहे हैं

12 मई को राज्य में मिले 4362 नए संक्रमित में से सबसे ज्यादा 658 रांची में मिले जबकि पूर्वी सिंहभूम में 489, चतरा में 267, बोकारो में 142 और देवघर में 137 नए संक्रमित मिले. राज्य में अभी कोरोना के 50,467 एक्टिव केस हैं. राज्य में अभी तक 03 लाख 01 हजार 257 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं जिसमें से 2 लाख 46 हजार 608 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है जबकि 4182 लोगों की जिंदगी covid19 ने लील ली.

धीरे-धीरे घट रही है भयावयता

राज्य में लॉकडाउन और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के बाद मई महीने का डेटा बताते है कि धीरे धीरे राज्य में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. 01 मई को जहां राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 2.5% था, जो 12 मई को घटकर 1.57% रह गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग डे 28.12 दिन से बढ़कर 44.42 दिन हो गया है, इसी तरह रिकवरी रेट 74.44% से बढ़कर 81.85% हो गया है. चिंताजनक बात यह है कि अभी भी राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट बढ़ रहा है. 01 मई को जहां मोर्टेलिटी रेट 1.18% था जो बढ़कर 1.37% हो गया है.

रांची: झारखंड में एक ओर जहां हेमंत सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लॉक डाउन) को बढ़ाने के साथ-साथ इसे सख्त कर रही है तो इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. मई महीने में 09 मई के बाद 12 मई दूसरा दिन रहा जब कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 2 डिजिट में (97) रही. कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बीच 09 मई का दिन राहत भरा रहा. राज्य में अभी तक 4 हजार 182 लोगों की जान कोरोना ले चुका है.

corona tracker jharkhand
कुल मामले

आइये जानें, मई महीने में किस दिन कितनी हुई मौत

तारीखमौत के आंकड़े
01 मई159 मौत
02 मई115 मौत
03 मई129 मौत
04 मई132 मौत
05 मई141 मौत
06 मई133 मौत
07 मई136 मौत
08 मई141 मौत
09 मई097 मौत
10 मई129 मौत
11 मई103 मौत
12 मई097 मौत

09 मई के बाद 12 मई को न सिर्फ मौत की संख्या दूसरी बार दो डिजिट में रही बल्कि एक और राहत वाली खबर यह रही कि मई महीने में 05 मई और 09 मई के बाद 12 मई ऐसा तीसरा दिन रहा जब नए मिले संक्रमित से काफी अधिक संख्या ठीक होने वाले मरीजों की रही. 05 मई को कोरोना के 5770 नए केस मिले थे तो 5804 ठीक हुए थे. वहीं, 09 मई को 4169 नए संक्रमित मिले तो 6,461 लोगों ने कोरोना को मात दी. वहीं, 12 मई को 4362 नए संक्रमित मिले तो 8331 लोगों ने कोरोना को मात दी. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी रेट भी बढ़कर 80.25% से बढ़कर 81.85% हो गया. मई महीने के पहले दिन यह 74.76% था.

corona tracker jharkhand
12 मई के आंकड़े

इन पांच जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौत

राज्य में 11 मई को कोरोना से हुई 97 मौत में सबसे ज्यादा 19 मौत रांची में हुई. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 18, धनबाद में 09, बोकारो में 08, गिरिडीह में 06, रामगढ़ में 05 मौत हुई. गढ़वा में 04 लोग की जान कोविड-19 से गयी तो देवघर, हजारीबाग, लातेहार, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में 03-03 लोगों की मौत कोरोना से हुई. जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा और लोहरदगा में 02-02 मौत कोरोना से हुई तो दुमका-सिमडेगा में 01-01 मौत हुई. चतरा, गोड्डा, गुमला, पाकुड़ और साहिबगंज ऐसे 05 जिले रहे जहां एक भी मौत नहीं हुई.

corona tracker jharkhand
कोरोना वैक्सीनेशन

सबसे ज्यादा केस अभी भी रांची में मिल रहे हैं

12 मई को राज्य में मिले 4362 नए संक्रमित में से सबसे ज्यादा 658 रांची में मिले जबकि पूर्वी सिंहभूम में 489, चतरा में 267, बोकारो में 142 और देवघर में 137 नए संक्रमित मिले. राज्य में अभी कोरोना के 50,467 एक्टिव केस हैं. राज्य में अभी तक 03 लाख 01 हजार 257 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं जिसमें से 2 लाख 46 हजार 608 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है जबकि 4182 लोगों की जिंदगी covid19 ने लील ली.

धीरे-धीरे घट रही है भयावयता

राज्य में लॉकडाउन और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के बाद मई महीने का डेटा बताते है कि धीरे धीरे राज्य में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. 01 मई को जहां राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 2.5% था, जो 12 मई को घटकर 1.57% रह गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग डे 28.12 दिन से बढ़कर 44.42 दिन हो गया है, इसी तरह रिकवरी रेट 74.44% से बढ़कर 81.85% हो गया है. चिंताजनक बात यह है कि अभी भी राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट बढ़ रहा है. 01 मई को जहां मोर्टेलिटी रेट 1.18% था जो बढ़कर 1.37% हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.