रांचीः सरहुल महापर्व को लेकर आदिवासी समाज में खुशी का माहौल है. सभी कोरोना के मद्देनजर अपने-अपने पवित्र सरना स्थल में निर्देशित गाइडलाइन के साथ पूजा कर पर्व मना रहे हैं. वहीं, पर्व को लेकर राज्य के दिग्गज नेताओं ने भी झारखंडवासियों को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर शुभकामना संदेश दिए हैं.
सीएम हेमंत सोरेन का संदेश
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर जोहार संबोधन करते हुए लिखा कि सभी देश और झारखंडवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल की अनेक-अनेक शुभकामनाएं. उन्होंने कोरोना के इस विकट संक्रमण काल में सभी के स्वस्थ और सुरक्षित रहने की कामना की है.
राज्य नेताओं ने की मंगल की कामना
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सरहुल की शुभकामना दी है. इसके अलावा रामेश्वर उरांव, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, सुदेश महतो ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर राज्य के सभी लोगों को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी हैं और मंगल की कामना की है.
अर्जुन मुंडा का ट्वीट
रामेश्वर उरांव का ट्वीट
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट
रघुवर दास का ट्वीट
सुदेश महतो का ट्वीट
आदिवासियों का प्रमुख त्योहार
प्रकृति के महापर्व सरहुल की शुरुआत चैत माह के आगमन से होती है. इस समय साल के वृक्षों में फूल लग जाते हैं, जिसे आदिवासी प्रतीकात्मक रूप से नए साल का सूचक मानते हैं और पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. सरहुल आदिवासियों के प्रमुख त्योहार में से एक है.