ETV Bharat / city

राज्यपाल ने की विश्वविद्यालयों के नवनियुक्त कुलपतियों से मुलाकात, शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर हुई चर्चा

राज्यपाल सह विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस ने राजभवन में नवनियुक्त कुलपतियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने के निर्देश दिए.

newly appointed Vice Chancellors of Universities
newly appointed Vice Chancellors of Universities
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:43 PM IST

रांची: राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस से रांची विश्वविद्यालय समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के नवनियुक्त कुलपतियों ने राजभवन आकर मुलाकात की है. इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा कई विषयों को लेकर चर्चा हुई. यहां कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने के लिए कई निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: झारखंड के 5 यूनिवर्सिटी में कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति, रांची विश्वविद्यालय में अजीत कुमार सिन्हा ने संभाला पदभार



रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में राजभवन की ओर से कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति की गई है. एक लंबे समय से इन विश्वविद्यालयों में स्थाई तौर पर कुलपति और प्रति कुलपति नहीं थे. शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ एकेडमिक सेशन पर भी इसका असर पड़ रहा था. लगातार विद्यार्थियों की ओर से स्थायी कुलपति नियुक्ति की मांग भी उठाई जा रही थी. इसी के मद्देनजर राज भवन की ओर से रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय जमशेदपुर महिला विवि में कुलपतियों की नियुक्ति की गई है.

इसी कड़ी में शुक्रवार को नवनियुक्त इन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राजभवन आकर राज्यपाल से मुलाकात की है. मौके पर राज्यपाल ने झारखंड के विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने के लिए कुलपतियों को विशेष दिशा निर्देश दिया है. इसके अलावा सेशन लेट ना हो इस दिशा में उचित कदम उठाने का आदेश भी दिया गया है. राज्यपाल और इन नवनियुक्त कुलपतियों के बीच विश्वविद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल हो इस पर चर्चा हुई है. नए वोकेशनल कोर्स विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में जोड़ा जा सके, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाए और कोरोना महामारी के दौरान परेशानियों का आकलन करते हुए इस दिशा में कदम उठाने पर भी विचार विमर्श किया गया.

राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस से आरयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर की नवनियुक्त कुलपति डॉ० अंजली गुप्ता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के नवनियुक्त कुलपति डॉ सुकदेव भोई ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की है.

रांची: राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस से रांची विश्वविद्यालय समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के नवनियुक्त कुलपतियों ने राजभवन आकर मुलाकात की है. इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा कई विषयों को लेकर चर्चा हुई. यहां कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने के लिए कई निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: झारखंड के 5 यूनिवर्सिटी में कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति, रांची विश्वविद्यालय में अजीत कुमार सिन्हा ने संभाला पदभार



रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में राजभवन की ओर से कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति की गई है. एक लंबे समय से इन विश्वविद्यालयों में स्थाई तौर पर कुलपति और प्रति कुलपति नहीं थे. शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ एकेडमिक सेशन पर भी इसका असर पड़ रहा था. लगातार विद्यार्थियों की ओर से स्थायी कुलपति नियुक्ति की मांग भी उठाई जा रही थी. इसी के मद्देनजर राज भवन की ओर से रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय जमशेदपुर महिला विवि में कुलपतियों की नियुक्ति की गई है.

इसी कड़ी में शुक्रवार को नवनियुक्त इन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राजभवन आकर राज्यपाल से मुलाकात की है. मौके पर राज्यपाल ने झारखंड के विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने के लिए कुलपतियों को विशेष दिशा निर्देश दिया है. इसके अलावा सेशन लेट ना हो इस दिशा में उचित कदम उठाने का आदेश भी दिया गया है. राज्यपाल और इन नवनियुक्त कुलपतियों के बीच विश्वविद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल हो इस पर चर्चा हुई है. नए वोकेशनल कोर्स विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में जोड़ा जा सके, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाए और कोरोना महामारी के दौरान परेशानियों का आकलन करते हुए इस दिशा में कदम उठाने पर भी विचार विमर्श किया गया.

राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस से आरयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर की नवनियुक्त कुलपति डॉ० अंजली गुप्ता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के नवनियुक्त कुलपति डॉ सुकदेव भोई ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.