ETV Bharat / city

महिला दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी आरयू 'रेडियो खांची' का उद्घाटन, तैयारियां पूरी

महिला दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची का उद्घाटन करेंगी. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय का यह महत्वाकांक्षी योजना है और यह योजना धरातल पर उतर जाने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा.

Community radio station
कम्युनिटी रेडियो स्टेशन
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 5:33 AM IST

रांची: जिले के रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस के बेसिक साइंस बिल्डिंग में रेडियो खांची कम्युनिटी रेडियो को लेकर सेटअप तैयार किया गया है. कई सालों से यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतारी नहीं जा सकी थी. हालांकि 8 मार्च को इस रेडियो स्टेशन के उद्घाटन को लेकर तारीख तय की गई है. महिला दिवस के दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची को ऑन एयर करेगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसकी जानकारी कम्युनिटी रेडियो के निदेशक आनंद ठाकुर ने दी है.

देखें पूरी खबर

जल्द सुनाई देगी इस रेडियो की गूंज

रांची विश्वविद्यालय के मोराबादी कैंपस के बेसिक साइंस बिल्डिंग में रेडियो खांची की गूंज सुनने को मिलेगा. गौरतलब है कि इस रेडियो स्टेशन को ऑन एयर करने की पूरी तरह तैयारी हो चुकी है. रेडियो खांची के आवाज 90.4 एफएम पर 12 से 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ेगी. इसके एंटीना की ऊंचाई 30 मीटर रखी गई है.

76 लाख किए गए हैं खर्च

रेडियो स्थापित करने की जिम्मेदारी दिल्ली के ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड को मिली थी. इसे स्थापित करने में लगभग 76 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. संचालन के लिए केंद्र सरकार से 5 सालों के लिए लाइसेंस भी मिल चुका है.

रेडियो खांची के साथ लिंक होगा एक ऐप

रेडियो खांची की रेंज जंहा तक नहीं है, इसे देखते हुए अन्य जिलों के विद्यार्थियों के लिए इसी रेडियो खांची के साथ एक लिंक तैयार कर ऐप भी बनाया जा रहा है. यह रेडियो खांची ऐप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध होगा. इसे इंस्टॉल करने के बाद संबंधित श्रोता रांची विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन के लिंक के साथ विश्वविद्यालय के तमाम जानकारियों के अलावे रेडियो खांची के ऑन एयर किए जाने वाले कार्यक्रमों को भी सुन सकते हैं. विशेषज्ञों ने इस ऐप को तैयार किया है.

ये भी देखें- सीएम हेमंत सोरेन से मिला एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, बताई अपनी पीड़ा

विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है ये कम्युनिटी रेडियो

रांची विश्वविद्यालय के इस रेडियो का सबसे ज्यादा फायदा छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा. विश्वविद्यालय के सारे महत्वपूर्ण जानकारियां रेडियो खांची के जरिए घर बैठे ही विद्यार्थियों को मिल जाएगी. जिसमें परीक्षा के संबंध में जानकारी सूचनाएं और सेमेस्टर की भी जानकारी दी जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड निर्गत करने की तारीख क्लासेस के समय सारणी, विभागों की जानकारी के आलावे प्रमाण पत्रों के संबंध में भी तमाम तरह की जानकारियां इसके माध्यम से दिया जाएगा. वहीं समय-समय पर प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे. ऑन एयर को लेकर रेडियो खांची के डायरेक्टर आनंद ठाकुर कई तरह के प्रोग्राम तैयार कर चुके है ताकि ऑन एयर के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी परेशानियां न हो.

रांची: जिले के रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस के बेसिक साइंस बिल्डिंग में रेडियो खांची कम्युनिटी रेडियो को लेकर सेटअप तैयार किया गया है. कई सालों से यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतारी नहीं जा सकी थी. हालांकि 8 मार्च को इस रेडियो स्टेशन के उद्घाटन को लेकर तारीख तय की गई है. महिला दिवस के दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची को ऑन एयर करेगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसकी जानकारी कम्युनिटी रेडियो के निदेशक आनंद ठाकुर ने दी है.

देखें पूरी खबर

जल्द सुनाई देगी इस रेडियो की गूंज

रांची विश्वविद्यालय के मोराबादी कैंपस के बेसिक साइंस बिल्डिंग में रेडियो खांची की गूंज सुनने को मिलेगा. गौरतलब है कि इस रेडियो स्टेशन को ऑन एयर करने की पूरी तरह तैयारी हो चुकी है. रेडियो खांची के आवाज 90.4 एफएम पर 12 से 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ेगी. इसके एंटीना की ऊंचाई 30 मीटर रखी गई है.

76 लाख किए गए हैं खर्च

रेडियो स्थापित करने की जिम्मेदारी दिल्ली के ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड को मिली थी. इसे स्थापित करने में लगभग 76 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. संचालन के लिए केंद्र सरकार से 5 सालों के लिए लाइसेंस भी मिल चुका है.

रेडियो खांची के साथ लिंक होगा एक ऐप

रेडियो खांची की रेंज जंहा तक नहीं है, इसे देखते हुए अन्य जिलों के विद्यार्थियों के लिए इसी रेडियो खांची के साथ एक लिंक तैयार कर ऐप भी बनाया जा रहा है. यह रेडियो खांची ऐप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध होगा. इसे इंस्टॉल करने के बाद संबंधित श्रोता रांची विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन के लिंक के साथ विश्वविद्यालय के तमाम जानकारियों के अलावे रेडियो खांची के ऑन एयर किए जाने वाले कार्यक्रमों को भी सुन सकते हैं. विशेषज्ञों ने इस ऐप को तैयार किया है.

ये भी देखें- सीएम हेमंत सोरेन से मिला एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, बताई अपनी पीड़ा

विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है ये कम्युनिटी रेडियो

रांची विश्वविद्यालय के इस रेडियो का सबसे ज्यादा फायदा छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा. विश्वविद्यालय के सारे महत्वपूर्ण जानकारियां रेडियो खांची के जरिए घर बैठे ही विद्यार्थियों को मिल जाएगी. जिसमें परीक्षा के संबंध में जानकारी सूचनाएं और सेमेस्टर की भी जानकारी दी जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड निर्गत करने की तारीख क्लासेस के समय सारणी, विभागों की जानकारी के आलावे प्रमाण पत्रों के संबंध में भी तमाम तरह की जानकारियां इसके माध्यम से दिया जाएगा. वहीं समय-समय पर प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे. ऑन एयर को लेकर रेडियो खांची के डायरेक्टर आनंद ठाकुर कई तरह के प्रोग्राम तैयार कर चुके है ताकि ऑन एयर के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी परेशानियां न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.