रांचीः राज्य के श्रमिकों को राज्य में ही रोजगार मुहैया हो सके, इसे लेकर झारखंड सरकार की ओर से इसका प्रयास किया जा रहा है. सोमवार को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि श्रम नियोजन विभाग श्रमिकों को रोजगार देने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. जल्दी ही योजनाओं की घोषणा होगी.
ये भी पढ़ें- बाबाधाम मंदिर नहीं खुला तो जाएंगे हाईकोर्ट, सिर्फ आस्था नहीं लाखों के रोजगार से जुड़ा मामलाः निशिकांत दुबे
वहीं, उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले बीजेपी की डबल इंजन की सरकार थी और अब 6 महीने से बीजेपी सरकार में नहीं है. इसलिए बीजेपी पूरी तरह से तिलमिला आई हुई है और इसलिए बीजेपी के नेता सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.