ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार का तोहफा, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की होगी शुरुआत - Government initiative on Women's Day

दुनिया भर में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस कड़ी में झारखंड के महिला एवं बाल विकास विभाग ने झारखंड की राजधानी रांची में कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया. इसके साथ ही कई योजनाओं की शुरुआत की.

International Women's Day training program
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 3:40 PM IST

रांची: झारखंड के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से सोमवार आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत राजधानी रांची में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी ने महिलाओं को बधाई दी. लिंग समानता, राज्य के वर्तमान एवं सुनहरे भविष्य के लिए आवश्यक थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कई योजनाओं की शुरुआत भी की.

ये भी पढ़ें-International Women's Day: मिलिए झारखंड की पहली महिला लोको पायलट दीपाली अमृत से, दृढ़ इच्छाशक्ति से तय किया कामयाबी का सफर

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत करने का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा कि महिला हेल्पलाइन 181 नंबर का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं से जुड़ी कई और योजनाओं को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका शीघ्र ऐलान करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की महिलाएं मजबूत होंगी, तभी हमारा सामाज एवं राज्य मजबूत होगा. इसके लिए झारखंड सरकार कई कदम उठाने की तैयारी कर रही है.

International Women's Day training program
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगों को मिली यह सौगात

  • धनबाद जिले में व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण के लिए पहले व्यावसायिक कौशल केंद्र की शुरुआत
  • तेजस्विनी परियोजना के माध्यम से विद्यालयों से दूर हुई बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सेतु शिक्षा पुस्तिका का विमोचन
  • कोविड काल में समाज के लोगों को बचाने में अच्छे कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका को प्रशस्ति पत्र
  • बाल आधार किट का वितरण
  • महिला हेल्पलाइन 181 नंबर का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण देने का ऐलान

कार्यक्रम में यह बोले मुख्यमंत्रीः कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है.
राज्य की कोई भी महिला विकास कार्यों से आगे जुड़ने के लिए आगे बढ़ती है तो सरकार उसके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी. ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को और भी मजबूत करना है, क्योंकि यदि महिला मजबूत होगी तभी हमारा सामाज एवं पूरा राज्य मजबूत होगा. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत आने वाले समय में की जाएगी. इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार,विनय कुमार चौबे, निदेशक ए दोद्दे मौजूद रहे.

रांची: झारखंड के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से सोमवार आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत राजधानी रांची में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी ने महिलाओं को बधाई दी. लिंग समानता, राज्य के वर्तमान एवं सुनहरे भविष्य के लिए आवश्यक थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कई योजनाओं की शुरुआत भी की.

ये भी पढ़ें-International Women's Day: मिलिए झारखंड की पहली महिला लोको पायलट दीपाली अमृत से, दृढ़ इच्छाशक्ति से तय किया कामयाबी का सफर

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत करने का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा कि महिला हेल्पलाइन 181 नंबर का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं से जुड़ी कई और योजनाओं को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका शीघ्र ऐलान करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की महिलाएं मजबूत होंगी, तभी हमारा सामाज एवं राज्य मजबूत होगा. इसके लिए झारखंड सरकार कई कदम उठाने की तैयारी कर रही है.

International Women's Day training program
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगों को मिली यह सौगात

  • धनबाद जिले में व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण के लिए पहले व्यावसायिक कौशल केंद्र की शुरुआत
  • तेजस्विनी परियोजना के माध्यम से विद्यालयों से दूर हुई बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सेतु शिक्षा पुस्तिका का विमोचन
  • कोविड काल में समाज के लोगों को बचाने में अच्छे कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका को प्रशस्ति पत्र
  • बाल आधार किट का वितरण
  • महिला हेल्पलाइन 181 नंबर का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण देने का ऐलान

कार्यक्रम में यह बोले मुख्यमंत्रीः कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है.
राज्य की कोई भी महिला विकास कार्यों से आगे जुड़ने के लिए आगे बढ़ती है तो सरकार उसके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी. ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को और भी मजबूत करना है, क्योंकि यदि महिला मजबूत होगी तभी हमारा सामाज एवं पूरा राज्य मजबूत होगा. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत आने वाले समय में की जाएगी. इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार,विनय कुमार चौबे, निदेशक ए दोद्दे मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.