रांची: झारखंड में पुलिस सेवा से प्रमोशन के जरिए भरे जाने वाले आईपीएस के पद खाली हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रमोशन कोटे से आईपीएस के पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए राज्य सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. झारखंड में प्रमोशन से भरे जाने वाले आईपीएस के 45 पद हैं.
इन पदों पर वर्तमान में 27 पुलिस अधिकारी तैनात हैं, जबकि 18 पद अब तक खाली हैं. गृह मंत्रालय के अवर सचिव रवि निर्मल ने अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड पुलिस सेवा के अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति दें.
2017 से नहीं हो पाया है प्रमोशन
झारखंड पुलिस सेवा के अफसरों का साल 2017 के बाद से ही प्रमोशन नहीं हो पाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में लिखा है कि साल 2017 में आईपीएस में प्रमोशन के 9 पद खाली थे. 2018 में 4 आईपीएस अधिकारियों के रिटायर होने के बाद चार रिक्त और बढ़ गई. वहीं, 2019 में भी प्रमोशन कोटे के 5 आईपीएस रिटायर हो गए हैं. इस तरह कुल रिक्तियां बढ़कर 18 हो गई है.
ये भी पढ़ें: छठी जेपीएससी रद्द करने की मांग को लेकर हड़ताल जारी, आंदोलनकारियों को जनप्रतिनिधियों का समर्थन
प्रभार में है कई पद
झारखंड पुलिस सेवा में पदस्थापित अधिकारियों का प्रमोशन नहीं होने से पुलिसिंग में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एसपी के समानांतर कमांडेंट के अधिकांश पद प्रभार में चल रहे हैं. झारखंड के 13 जिलों में तैनात एसपी स्तर के अधिकारी अपने जिलों में जैप, एसआईआरबी, आईआरबी बटालियनों के प्रभार में भी हैं. झारखंड पुलिस सेवा के अफसरों का सही समय पर प्रमोशन मिले तो कमांडेंट स्तर पर अतिरिक्त प्रभार को तुरंत खत्म किया जा सकता है.