रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब में उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब अपने प्रेमी से झगड़ा कर एक 22 वर्षीय युवती तालाब में कूद गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवती को तालाब में छलांग लगाते देख तुरंत शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद स्थानीय मछुआरों के द्वारा युवती को तालाब से बाहर निकाला गया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती अपने प्रेमी के साथ बाइक से बड़ा तालाब की तरफ से गुजर रही थी. किसी बात को लेकर दोनों में काफी देर से बहस चल रही थी. इसी दौरान दोनों सड़क पर बाइक रोककर झगड़ा करने लगे. दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि अचानक युवती ने अपना पर्स और मोबाइल बाहर फेंक तालाब में छलांग लगा दी. जैसे ही युवती ने तालाब में छलांग लगाई उसका प्रेमी मौके से फरार हो गया.
युवती की पहचान हुई
युवती के द्वारा तालाब में कूदने से पहले फेंके गए पर्स से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान की गई. वह रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस बीच तालाब में मछली मारने वाले मछुआरों और स्थानीय गोताखोरों ने मिलकर युवती को तालाब से बाहर निकाल लिया. मौके पर पहुंचे रांची के कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर युवती को रिम्स में भर्ती करवाया. जहां उसका फिलहाल इलाज चल रहा है, लेकिन युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- 10 अगस्त को सीएम कृषि आशीर्वाद योजना का किसानों को मिलेगा पहला किस्त, उपराष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ
प्रेमी को तलाश रही पुलिस
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. वह भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. पुलिस युवती के प्रेमी का पता मालूम कर रही है, ताकि उससे भी पूछताछ की जा सके.