रांची: ओरमांझी में मिले कटे हुए सिर को बरामद कर रांची पुलिस ने ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है. साथ ही यह भी साफ हो गया कि इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड कुख्यात अपराधी शेख बेलाल है. मंगलवार की दोपहर पुलिस ने 2 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद बेलाल के गांव में स्थित एक खेत से युवती का कटा हुआ सिर बरामद किया है.
हिरासत में बेलाल की पत्नी
जैसे ही पुलिस को यह सुराग हाथ लगा कि इस हत्याकांड को शेख बेलाल ने अंजाम दिया है. पुलिस ने सोमवार की देर रात ही उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया. मंगलवार की सुबह जब बिलाल की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने कटा हुआ सिर कहां है इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस की टीम ने चंदवे स्थित एक खेत से कटे हुए सिर को बरामद कर लिया. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बेलाल के साथ उसकी पत्नी भी हत्याकांड में संलिप्त थी और उन्हें पूरे मामले की जानकारी भी थी.
चान्हो की है युवती
वहीं, अब यह भी क्लियर हो गया है कि जिस युवती का कटा हुआ शव बरामद किया गया था वह चान्हो इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. जानकारी के अनुसार युवती के परिजन रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और वहां युवती के शव को देखकर यह दावा भी किया था उन्हीं की बेटी की लाश है.
बेलाल की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के बाद रांची पुलिस की कई टीमें बेलाल की तलाश में जुटी हुई है. बिलाल को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस की कई टीमें एक साथ काम कर रही है.