ETV Bharat / city

दुमका जेल में बैठकर कुख्यात गेंदा सिंह रांची के कारोबारियों से मांग रहा रंगदारी - Gaynda Singh demanding extortion

राजधानी का कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह दुमका जेल में बंद होकर भी गैंग को चला रहा है. रांची के व्यापारियों से गेंदा सिंह के नाम से फोन करके रंगदारी की डिमांड की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है.

गेंदा सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 4:04 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 7:31 AM IST

रांचीः दुमका जेल में बंद कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह इन दिनों फिर ठेकेदारों और व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहा है. कोकर इलाके के ठेकेदारों को रंगदारी के लिए कई कॉल किए गए हैं. लगातार कॉल के आने के बाद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि एक फोन नंबर से व्यवसायियों को लगातार कॉल किया जा रहा है. कॉल करने वाला खुद को गेंदा सिंह का आदमी बताकर रंगदारी की मांग कर रहा है. इसके साथ ही धमकी दी जा रही है कि गेंदा सिंह जेल से बाहर आ रहा है, रंगदारी नहीं देने पर काम तमाम कर दिया जाएगा. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर सदर थाने में 25 जुलाई और 4 अगस्त को सनहा भी दर्ज कराई जा चुकी है. हालांकि कोई प्राथमिकी के लिए सामने नहीं आया, इस वजह से उसे पुलिस ने खुद एफआइआर दर्ज कराई है.


खूंटी के विकास के नाम पर है नंबर

गेंदा सिंह के नाम पर रंगदारी मांगे जाने वाला नंबर 7739440057 से कॉल की जा रही है. कॉल करने वाले का नंबर का सत्यापन किया गया, तो संबंधित नंबर खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कारी महुआ निवासी विकास तिर्की के नाम से निकला. पुलिस संबंधित कॉल धारक का पता लगा रही है.


गिरोह के अपराधी भी मांग रहे रंगदारी
पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर में कहा गया है कि गेंदा सिंह गिरोह के वैसे अपराधी जो जेल से बाहर हैं, वो गेंदा सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने के लिए घूम रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कई व्यवसायियों से जानकारी मिली है, लेकिन वो शिकायत नहीं करना चाहते.

भाई लखन भी है कुख्यात अपराधी
जमीन से जुड़े कारोबारियों में लखन और उसके भाई गेंदा सिंह का खौफ सिर चढ़कर बोलता है. जमीन की खरीद-बिक्री या फिर किसी बड़ी जमीन के डील में दोनों का हिस्सा नहीं देने वालों की आवाज बंद कर दी जाती है. यही वजह है कि फिलहाल यह गैंग रांची में नंबर एक पर चल रहा है. लखन के अंडरग्राउंड होने के बाद गेंदा जेल से ही पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहा है.

रांचीः दुमका जेल में बंद कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह इन दिनों फिर ठेकेदारों और व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहा है. कोकर इलाके के ठेकेदारों को रंगदारी के लिए कई कॉल किए गए हैं. लगातार कॉल के आने के बाद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि एक फोन नंबर से व्यवसायियों को लगातार कॉल किया जा रहा है. कॉल करने वाला खुद को गेंदा सिंह का आदमी बताकर रंगदारी की मांग कर रहा है. इसके साथ ही धमकी दी जा रही है कि गेंदा सिंह जेल से बाहर आ रहा है, रंगदारी नहीं देने पर काम तमाम कर दिया जाएगा. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर सदर थाने में 25 जुलाई और 4 अगस्त को सनहा भी दर्ज कराई जा चुकी है. हालांकि कोई प्राथमिकी के लिए सामने नहीं आया, इस वजह से उसे पुलिस ने खुद एफआइआर दर्ज कराई है.


खूंटी के विकास के नाम पर है नंबर

गेंदा सिंह के नाम पर रंगदारी मांगे जाने वाला नंबर 7739440057 से कॉल की जा रही है. कॉल करने वाले का नंबर का सत्यापन किया गया, तो संबंधित नंबर खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कारी महुआ निवासी विकास तिर्की के नाम से निकला. पुलिस संबंधित कॉल धारक का पता लगा रही है.


गिरोह के अपराधी भी मांग रहे रंगदारी
पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर में कहा गया है कि गेंदा सिंह गिरोह के वैसे अपराधी जो जेल से बाहर हैं, वो गेंदा सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने के लिए घूम रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कई व्यवसायियों से जानकारी मिली है, लेकिन वो शिकायत नहीं करना चाहते.

भाई लखन भी है कुख्यात अपराधी
जमीन से जुड़े कारोबारियों में लखन और उसके भाई गेंदा सिंह का खौफ सिर चढ़कर बोलता है. जमीन की खरीद-बिक्री या फिर किसी बड़ी जमीन के डील में दोनों का हिस्सा नहीं देने वालों की आवाज बंद कर दी जाती है. यही वजह है कि फिलहाल यह गैंग रांची में नंबर एक पर चल रहा है. लखन के अंडरग्राउंड होने के बाद गेंदा जेल से ही पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहा है.

Intro:दुमका जेल में बंद रांची का कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह इन दिनों फिर ठेकेदारों और व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहा है। कोकर इलाके के ठेकेदारों से रंगदारी के लिए कई कॉल किए गए हैं। लगातार कॉल के आने के बाद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

क्या है प्राथमिकी में
प्राथमिकी में कहा गया है कि फोन नंबर 7739440057 से व्यवसायियों को लगातार कॉल किया जा रहा है। कॉल करने वाला खुद को गेंदा सिंह का आदमी बताकर रंगदारी की मांग कर रहा है। नहीं देने पर कहा जाता है गेंदा सिंह जेल से बाहर आ रहे हैं। रंगदारी नहीं देने पर काम तमाम कर दिया जाएगा। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर सदर थाने में 25 जुलाई और चार अगस्त को सदर थाने में सनहा भी दर्ज कराई जा चुकी है। कोई प्राथमिकी के लिए सामने नहीं आया, इस वजह से उसे पुलिस ने खुद एफआइआर दर्ज कराई है। 


खूंटी के विकास के नाम पर है नंबर

गेंदा सिंह के नाम पर रंगदारी मांगे जाने वाले नंबर  7739440057 पर कॉल किया जा रहा है। कॉल करने वाले का नंबर का सत्यापन किया गया तो संबंधित नंबर खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कारी महुआ निवासी विकास तिर्की के नाम से निकला। पुलिस संबंधित कॉल धारक का पता लगा रही है। 


गिरोह के अपराधी भी मांग रहे रंगदारी : 

पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए एफआइआर में कहा गया है कि गेंदा सिंह गिरोह के वैसे अपराधी जो जेल से बाहर हैं, वे गेंदा सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने के लिए घूम रहे हैं। रंगदारी नहीं देने पर जाम से मारने की धमकी दी जार रही है। कई व्यवसायियों से जानकारी मिली है, लेकिन वे शिकायत नहीं करना चाहते।

भाई लखन भी है कुख्यात अपराधी

लखन सिंह और गेंदा सिंह : लखन पर दो लाख इनाम, फरार, गेंदा जेल में, गैंग में 35 सदस्य।
जमीन से जुड़े कारोबारियों में लखन और उसके भाई गेंदा सिंह का खौफ सर चढ़कर बोलता है ।जमीन की खरीद-बिक्री या फिर किसी बड़ी जमीन के डील में दोनों का हिस्सा नहीं देने वालों की आवाज बंद कर दी जाती है। यही वजह है कि फिलहाल यह गैंग रांची में नंबर एक पर चल रहा है। लखन के अंडरग्राउंड होने के बाद गेंदा जेल से ही पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहा है।

फाइल फोटो
गेंदा सिंह

Body:2Conclusion:3
Last Updated : Aug 23, 2019, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.