रांची: कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है. लोगों को बेहतर सुविधाएं और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गेल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से जिला प्रशासन सेनेटाइजेशन का काम करा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को पंडरा बाजार समिति में सेनेटाइजेशन किया गया.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: ईटीवी भारत की पहल पर जुगवा में जगी जिंदगी की आस, अब हो सकेगा समुचित इलाज
पंडरा बाजार समिति परिसर में दुकानों, पार्किंग एरिया समेत अन्य स्थानों को बेहतर तरीके से सैनिटाइज किया गया. सेनेटाइजेशन का सारा काम गेल इंडिया लिमिटेड के फायर एंड सेफ्टी मैनेजर सौरव आनंद की देखरेख में जिला प्रशासन से प्राप्त गाइडलाइन के आधार पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है ताकि वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम बेहतर तरीके से की जा सके.
बता दें कि उपायुक्त राय महिमापत रे ने गेल इंडिया लिमिटेड से विशेष अनुरोध कर उनकी फायर एंड सेफ्टी टीम की तैनाती सेनेटाइजेशन कार्य के लिए किया था. जिसके बाद गेल इंडिया लिमिटेड की फायर एंड सेफ्टी टीम प्रतिदिन अलग-अलग इलाके में सेनेटाइजेशन का काम कर रही है. साथ ही कोरोना के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी इलाके में भी सेनेटाइजेशन का काम कर रही है.