रांची: कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनरशीप के नाम पर लाखों रुपये धोखाधड़ी के मामले में जिले के अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. गुमला जिले के मुरकुंडा निवासी जुगल प्रसाद ने यह प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में मौसम ने बदला मिजाज, न बिकी एसी, न बढ़ा बिजली बिल
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वर्ष 2017 में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के ढ़ेला टोली कपिलदेव स्कूल के पास जुगल प्रसाद की सुनील कुमार सिंह से मुलाकात हुई. सुनील ने खुद को सोहराय भवन के नजदीक स्थित आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताकर जुगल प्रसाद को पार्टनरशीप के लिए राजी किया. जिसके बाद 8 फरवरी 2018 को भद्रकाली गृह निर्माण प्रा लिमिटेड कंपनी नाम से रजिस्ट्रेशन कराया और साथ-साथ काम करने के लिए इकरारनामा भी किया. सुनील कुमार महतो को 2 सितंबर 2018 से 28 जून 2019 तक 18.25 लाख रुपए नकद और चेक के माध्यम से दिया गया था.
कई लोग हैं ठगी के शिकार
कुछ दिन बाद जब जुगल प्रसाद को पता चला कि सुनील कुमार महतो आस्था कंपनी का मालिक नहीं है. जिसके बाद जुगल ने पैसा मांगा तो कल्लू भैया नामक व्यक्ति के आने पर देने की बात कही. कुछ दिन बाद 10.25 लाख रुपये वापस कर दिया लेकिन बाकि पैसे वापस करने में टालमटोल करता रहा. पैसे मांगने के लिए घर पहुंचने पर पता चला कि जमीन पर अपार्टमेंट बनाने के नाम पर सुनील ने और भी कई लोगों को ठगा है. इनमें से रांची के मोरहाबादी के रहने वाले राजू कुमार सिंह से नौ लाख और लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले इंग्लिश मिंज से भी 13 लाख रुपये की ठगी की गई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है.