ETV Bharat / city

रेलवे में ठगी के आरोपी पी सुरीन मामले को आरपीएफ ने किया टेकओवर, जांच टीम गठित - रांची रेलवे

रांची रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी सेक्शन इंजीनियर ऑफिस में कार्यरत पी सुरीन पर अब रांची पुलिस के आलावा आरपीएफ भी कार्रवाई करेगी. बता दें कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर डीआरएम कार्यालय के पास हटिया रेलवे स्टेशन पर कार्यरत पी सुरीन पर लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज करवाया गया था.

रांची रेल मंडल
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:48 PM IST

रांची: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले के आरोपी सेक्शन इंजीनियर ऑफिस में कार्यरत पी सुरीन पर अब रांची पुलिस के आलावा आरपीएफ भी कार्रवाई करेगी. मामले को लेकर रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने एक जांच टीम गठित कर दिया है और आरपीएफ को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. इसकी जानकारी सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है.

रेलवे में ठगी के आरोपी पर होगी कार्रवाई

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
बता दें कि कुछ दिन पूर्व रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर डीआरएम कार्यालय के पास हटिया रेलवे स्टेशन पर कार्यरत पी सुरीन पर लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. मामले को लेकर एक तरफ जहां पुलिस जांच में जुटी है तो वहीं रांची रेल मंडल ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा आरपीएफ को सौंपा है.

ये भी पढ़ें- रांची: होटल के कमरे में तेलंगाना के व्यक्ति की मिली लाश, ज्यादा शराब पीने से हुई मौत

आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी
हालांकि, लोअर बाजार थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. अभी भी आरोपी हटिया रेलवे स्टेशन पर ही कार्यरत है और विभागीय कार्रवाई भी नहीं हुई है. रांची रेल मंडल कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है.

तूल पकड़ा मामला
वहीं, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ऑफिस में भी कई लोगों से पूछताछ की गई है. जानकारी के मुताबिक पी सुरीन के कहने पर शारदा केमिकल्स के नाम पर रेलवे में ठगी का पूरा खेल चल रहा था और इसी मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि अब मामला तूल पकड़ चुका है.

ये भी पढ़ें- तबरेज मॉब लिंचिंग: सभी आरोपियों को क्लीन चिट, पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत

विभागीय अधिकारियों ने सवाल किए खड़े
लेकिन लगातार सवाल यह उठ रहा है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी और नामजद प्राथमिकी होने के बाद भी रांची पुलिस के अलावे आरपीएफ ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई आरोपी पर क्यों नहीं की. इसमें रांची रेल मंडल पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. रांची रेल मंडल ने भी अब तक उस पर विभागीय कार्रवाई नहीं की है. कई विभागीय अधिकारियों ने भी इस पर सवाल खड़ा किया है.

रांची: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले के आरोपी सेक्शन इंजीनियर ऑफिस में कार्यरत पी सुरीन पर अब रांची पुलिस के आलावा आरपीएफ भी कार्रवाई करेगी. मामले को लेकर रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने एक जांच टीम गठित कर दिया है और आरपीएफ को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. इसकी जानकारी सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है.

रेलवे में ठगी के आरोपी पर होगी कार्रवाई

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
बता दें कि कुछ दिन पूर्व रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर डीआरएम कार्यालय के पास हटिया रेलवे स्टेशन पर कार्यरत पी सुरीन पर लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. मामले को लेकर एक तरफ जहां पुलिस जांच में जुटी है तो वहीं रांची रेल मंडल ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा आरपीएफ को सौंपा है.

ये भी पढ़ें- रांची: होटल के कमरे में तेलंगाना के व्यक्ति की मिली लाश, ज्यादा शराब पीने से हुई मौत

आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी
हालांकि, लोअर बाजार थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. अभी भी आरोपी हटिया रेलवे स्टेशन पर ही कार्यरत है और विभागीय कार्रवाई भी नहीं हुई है. रांची रेल मंडल कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है.

तूल पकड़ा मामला
वहीं, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ऑफिस में भी कई लोगों से पूछताछ की गई है. जानकारी के मुताबिक पी सुरीन के कहने पर शारदा केमिकल्स के नाम पर रेलवे में ठगी का पूरा खेल चल रहा था और इसी मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि अब मामला तूल पकड़ चुका है.

ये भी पढ़ें- तबरेज मॉब लिंचिंग: सभी आरोपियों को क्लीन चिट, पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत

विभागीय अधिकारियों ने सवाल किए खड़े
लेकिन लगातार सवाल यह उठ रहा है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी और नामजद प्राथमिकी होने के बाद भी रांची पुलिस के अलावे आरपीएफ ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई आरोपी पर क्यों नहीं की. इसमें रांची रेल मंडल पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. रांची रेल मंडल ने भी अब तक उस पर विभागीय कार्रवाई नहीं की है. कई विभागीय अधिकारियों ने भी इस पर सवाल खड़ा किया है.

Intro:रांची।

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले के आरोपी सेक्शन इंजीनियर ऑफिस में कार्यरत पी सुरीन पर अब रांची पुलिस के आलावे आरपीएफ द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी .मामले को लेकर रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने एक जांच टीम गठित कर दिया है और आरपीएफ को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है .इसकी जानकारी सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है.


Body:गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर डीआरएम कार्यालय के समीप हटिया रेलवे स्टेशन पर कार्यरत पी सुरीन पर लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. मामले को लेकर एक तरफ जहां पुलिस जांच में जुटी है तो वहीं रांची रेल मंडल ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा आरपीएफ को सौंपा है. हालांकि लोअर बाजार थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है .अभी भी आरोपी हटिया रेलवे स्टेशन पर ही कार्यरत है. उन पर विभागीय कार्रवाई भी नहीं हुई है. हालांकि रांची रेल मंडल द्वारा उस पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है. आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी है .संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है .वहीं सीनियर सेक्शन इंजीनियर ऑफिस में में भी कई लोगों से पूछताछ की गई है. जानकारी के मुताबिक पी सुरीन के कहने पर शारदा केमिकल्स के नाम पर रेलवे में ठगी का पूरा खेल चल रहा था और इसी मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि अब मामला तूल पकड़ चुका है.


Conclusion:लेकिन लगातार सवाल यह उठ रहा है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी और नामजद प्राथमिकी होने के बाद भी रांची पुलिस के अलावे आरपीएफ द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई आरोपी पर क्यों नहीं की गई है. इसमें रांची रेल मंडल पर भी कई सवाल खड़े जा रहे हैं. रांची रेल मंडल ने भी अब तक उस पर विभागीय कार्रवाई नहीं की है .कई विभागीय अधिकारियों ने भी इस पर सवाल भी खड़ा किया है.


बाइट-नीरज कुमार, सीपीआरओ, रांची रेल मंडल.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.