रांची: खेल दिवस के उपलक्ष्य में हॉकी झारखंड द्वारा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर फोर्थ हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर खेल विभाग के सचिव राहुल शर्मा शामिल हुए. इस टूर्नामेंट में कुल 22 बालक वर्ग के टीम शामिल हो रहे हैं. वहीं बालिका वर्ग में 15 टीमें हिस्सा ले रही है.
27 से 29 अगस्त तक राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान हॉकी खिलाड़ियों से गुलजार रहेगा. खेल दिवस के उपलक्ष्य में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में यहां फोर्थ सीनियर झारखंड स्टेट हॉकी चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया है. जिसमें बालक वर्ग में 22 टीमें हिस्सा ले रही है. वहीं बालिका वर्ग में 15 टीमें आपस में विभिन्न चरणों में भिड़ेगी.
इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा. इसके साथ ही उनके लिए अलग से राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी. उद्घाटन के मौके पर पहुंचे खेल सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए झारखंड का खेल विभाग लगातार प्रयासरत है. इस दिशा में विभाग द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं: लोहरदगा के सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
इस आयोजन को लेकर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि आयोजन खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए है. पहली बार एक साथ इतनी टीमें किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि झारखंड हॉकी के क्षेत्र में कितना बेहतर कर रही है और यहां के खिलाड़ियों में हॉकी को लेकर कितना क्रेज है.