ETV Bharat / city

कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड पर पावर ब्लॉक, रांची आने-जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनें 11 अगस्त को रहेंगी रद्द - Ranchi news

आद्रा रेलमंडल (Adra Railway Division) क्षेत्र के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड (Kotshila Rajabera rail section) पर मेंटेनेंस कार्य 11 अगस्त को किया जाएगा. इसको लेकर रेलखंड पर पावर ब्लॉक किया गया है. इससे 11 अगस्त को रांची से आने-जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द की गई है.

four-pairs-of-trains-were-canceled-from-power-block-on-kotshila-rajabera-rail-section
कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड पर पावर ब्लॉक
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 2:18 PM IST

रांचीः दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेलमंडल (Adra Railway Division) क्षेत्र के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड (Kotshila Rajabera rail section) मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. यह कार्य 11 अगस्त को पूरा किया जाएगा. इसको लेकर पावर ब्लॉक किया गया है. इससे रेलखंड से जाने-जाने वाली ट्रेनों के परिचालन बाधित रहेगी. इस पावर ब्लॉक की वजह से रांची आने-जाने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द की गई है. इसके साथ ही एक ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. रांची रेलमंडल ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः आद्रा में ट्रैफिक पावर ब्लॉक के कारण रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें लिस्ट

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस 11 अगस्थ को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद्द रहेगी

बदले रूट से चलने वाली ट्रेनः ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त को अपने निर्धारित रूट चंद्रपुरा-राजाबेड़ा-बोकारो स्टील सिटी- मुरी के बदले चंद्रपुरा- बरकाकाना- मुरी होकर चलेगी.

रांचीः दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेलमंडल (Adra Railway Division) क्षेत्र के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड (Kotshila Rajabera rail section) मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. यह कार्य 11 अगस्त को पूरा किया जाएगा. इसको लेकर पावर ब्लॉक किया गया है. इससे रेलखंड से जाने-जाने वाली ट्रेनों के परिचालन बाधित रहेगी. इस पावर ब्लॉक की वजह से रांची आने-जाने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द की गई है. इसके साथ ही एक ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. रांची रेलमंडल ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः आद्रा में ट्रैफिक पावर ब्लॉक के कारण रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें लिस्ट

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस 11 अगस्थ को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद्द रहेगी

बदले रूट से चलने वाली ट्रेनः ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त को अपने निर्धारित रूट चंद्रपुरा-राजाबेड़ा-बोकारो स्टील सिटी- मुरी के बदले चंद्रपुरा- बरकाकाना- मुरी होकर चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.