रांची: झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा 16 मार्च से 20 मार्च तक चार दिवसीय विशेष मध्यस्था अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पारिवारिक और घरेलू विवादों के साथ-साथ दहेज एवं फैमिली कोर्ट के मामलों में काउंसिलिंग की जाएगी.
झारखंड हाई कोर्ट के निर्देशानुसार रांची सिविल कोर्ट इस कोशिश में है कि बिखरते रिश्ते को संवारने और टूटते परिवारों को बचाने के लिए फैमिली कोर्ट में आने वाले ज्यादा से ज्यादा मामलों में काउंसलिंग के जरिए दोनों पक्षों की सहमति कराकर मामला निष्पादित किया जा सके. समय-समय पर हाई कोर्ट के दिशा-निर्देश के बाद डालसा के द्वारा विशेष पारिवारिक मध्यस्था अभियान चलाया जाता है, जिसमें पारिवारिक मामला के निष्पादन पर विशेष फोकस रहता है.
ये भी पढ़ें: नोबल कोरोना का खौफ, CRPF के 81वें वर्षगांठ पर होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित
चार दिवसीय विशेष मध्यस्था के जरिए कुल बिखरे रिश्तों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी. डालसा के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि मध्यस्था अभियान के दौरान जिन मामलों में सुलह होगा उन्हें विशेष रुप से सम्मानित करने के लिए डालसा प्रोत्साहित करेगा.