ETV Bharat / city

इरफान के नेतृत्व में कांग्रेस के नाराज विधायकों ने की आलाकमान से मुलाकात, पूरे मामले पर ETV भारत से की बातचीत

दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) से मुलाकात के बाद झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई है और 12 वां मंत्री पद कांग्रेस को मिले इस पर भी बात की गई है.

jharkhand congress MLAs met high command
कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 3:25 PM IST

नई दिल्लीः झारखंड कांग्रेस के कई विधायक नाराज चल रहे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में कुल 4 विधायक दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (Jharkhand Congress in-charge RPN Singh) और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर अपनी बात रखी. इरफान अंसारी ने ईटीवी भारत झारखंड से पूरे मामले पर खुलकर बातचीत की है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: कांग्रेस के चार विधायकों ने दिल्ली में लगाया दरबार, आरपीएन सिंह से मुलाकात के बाद सियासत तेज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी

उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो पार्टी को इसका नुकसान हो सकता है. यही बात लेकर वो सभी दिल्ली आए. वे चाहते हैं कि बोर्ड, आयोग और निगम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जगह मिले. जल्द 20 सूत्री कार्यक्रम का गठन हो. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल होना चाहिए. कुछ नए लोगों को कांग्रेस को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक मंत्री पद खाली है. उस पर भी कांग्रेस कोटे से किसी को मंत्री बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से मुख्यमंत्री भी है. स्पीकर भी है. इसलिए 12 वां मंत्री पद कांग्रेस को मिलना चाहिए.

देखें पूरी खबर

इरफान को 7 विधायक का साथ

उन्होंने कहा कि रामेश्वर उरांव झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के अध्यक्ष भी हैं और राज्य सरकार में मंत्री भी हैं. कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद का नियम है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष अब किसी दूसरे को बनाना चाहिए. यह सब बातें उन लोगों ने आलाकमान को बतायी है. उन्होंने कहा कि अभी चार विधायक दिल्ली आए हैं. उनके साथ कुल 7 विधायक हैं, 3 विधायक अभी दिल्ली नहीं आए हैं. अगली बार वे सभी 7 विधायक दिल्ली आएंगे.

आलाकमान ने दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन

इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी ही पार्टी के कुछ लोग कुछ विधायकों के बारे में दिल्ली में आलाकमान को गलत जानकारी देते हैं. गुमराह करने की कोशिश करते हैं, जबकि कोरोना काल में हमलोगों ने जनता की काफी मदद की है. आलाकमान ने कहा है कि वे हमारे काम से खुश हैं. आलाकमान ने हर महीने का फीडबैक देते रहने की भी बात कही है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला (Congress MLA Umashankar Akela) ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. उनको सम्मान देना बहुत जरूरी है. लोगों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो और बोर्ड, निगम, आयोग में भी कांग्रेस के लोगों को जगह मिले.

जानकारी के अनुसार इरफान अंसारी के साथ कुल 7 विधायक हैं. फिलहाल दिल्ली 4 विधायक आए हैं, जिसमें इरफान अंसारी, ममता देवी, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप शामिल हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि नाराज 7 विधायकों का अगला कदम क्या होगा. क्या मांग पूरी नहीं होने पर बगावत कर सरकार गिराएंगे. झारखंड में फिलहाल जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार है.

नई दिल्लीः झारखंड कांग्रेस के कई विधायक नाराज चल रहे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में कुल 4 विधायक दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (Jharkhand Congress in-charge RPN Singh) और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर अपनी बात रखी. इरफान अंसारी ने ईटीवी भारत झारखंड से पूरे मामले पर खुलकर बातचीत की है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: कांग्रेस के चार विधायकों ने दिल्ली में लगाया दरबार, आरपीएन सिंह से मुलाकात के बाद सियासत तेज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी

उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो पार्टी को इसका नुकसान हो सकता है. यही बात लेकर वो सभी दिल्ली आए. वे चाहते हैं कि बोर्ड, आयोग और निगम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जगह मिले. जल्द 20 सूत्री कार्यक्रम का गठन हो. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल होना चाहिए. कुछ नए लोगों को कांग्रेस को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक मंत्री पद खाली है. उस पर भी कांग्रेस कोटे से किसी को मंत्री बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से मुख्यमंत्री भी है. स्पीकर भी है. इसलिए 12 वां मंत्री पद कांग्रेस को मिलना चाहिए.

देखें पूरी खबर

इरफान को 7 विधायक का साथ

उन्होंने कहा कि रामेश्वर उरांव झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के अध्यक्ष भी हैं और राज्य सरकार में मंत्री भी हैं. कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद का नियम है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष अब किसी दूसरे को बनाना चाहिए. यह सब बातें उन लोगों ने आलाकमान को बतायी है. उन्होंने कहा कि अभी चार विधायक दिल्ली आए हैं. उनके साथ कुल 7 विधायक हैं, 3 विधायक अभी दिल्ली नहीं आए हैं. अगली बार वे सभी 7 विधायक दिल्ली आएंगे.

आलाकमान ने दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन

इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी ही पार्टी के कुछ लोग कुछ विधायकों के बारे में दिल्ली में आलाकमान को गलत जानकारी देते हैं. गुमराह करने की कोशिश करते हैं, जबकि कोरोना काल में हमलोगों ने जनता की काफी मदद की है. आलाकमान ने कहा है कि वे हमारे काम से खुश हैं. आलाकमान ने हर महीने का फीडबैक देते रहने की भी बात कही है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला (Congress MLA Umashankar Akela) ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. उनको सम्मान देना बहुत जरूरी है. लोगों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो और बोर्ड, निगम, आयोग में भी कांग्रेस के लोगों को जगह मिले.

जानकारी के अनुसार इरफान अंसारी के साथ कुल 7 विधायक हैं. फिलहाल दिल्ली 4 विधायक आए हैं, जिसमें इरफान अंसारी, ममता देवी, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप शामिल हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि नाराज 7 विधायकों का अगला कदम क्या होगा. क्या मांग पूरी नहीं होने पर बगावत कर सरकार गिराएंगे. झारखंड में फिलहाल जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.