ETV Bharat / city

रांची: कांग्रेस के चारों मंत्री दिल्ली रवाना, राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात - ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

झारखंड सरकार के कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री दिल्ली जा रहे हैं, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के लिए सभी एक साथ दिल्ली जा रहे है, लेकिन झारखंड के वर्तमान हालात पर भी चर्चा होगी.

four Congress ministers went to Delhi
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 1:17 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री दिल्ली जा रहे हैं, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के लिए सभी एक साथ दिल्ली जा रहे है, लेकिन झारखंड के वर्तमान हालात पर भी चर्चा होगी. आलाकमान की तरफ जो निर्देश मिलेगा, उसके तहत आगे काम किया जाएगा.

मंत्री आलमगीर आलम से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद तय किया गया था कि सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे, लेकिन समय के अभाव में मुलाकात नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब चारों एक साथ उनसे मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के संदर्भ में चर्चा की जाएगी और जनहित में कार्य करने के आलाकमान से मिले निर्देश को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनता के बीच जो वचन पत्र जारी किया है, उसे पूरा करने के लिए काम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड BJP के प्रभारी ओम माथुर पहुंचे रांची, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

वहीं, लगातार विपक्ष द्वारा सरकार के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किए जाने के उठाए जा रहे सवाल पर आलम ने कहा कि घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं, उसे पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है. सरकार का काम होर्डिंग पोस्टर में नहीं, बल्कि जनता के बीच दिखेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष क्या कहता है. उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, बल्कि जनता की खुशी सबसे ज्यादा जरूरी है और जनता सरकार से खुश है. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट सत्र में भी राहत देने के लिए सरकार काम कर रही है और सरकार के किए गए काम धरातल पर दिखेंगे.

रांची: झारखंड सरकार के कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री दिल्ली जा रहे हैं, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के लिए सभी एक साथ दिल्ली जा रहे है, लेकिन झारखंड के वर्तमान हालात पर भी चर्चा होगी. आलाकमान की तरफ जो निर्देश मिलेगा, उसके तहत आगे काम किया जाएगा.

मंत्री आलमगीर आलम से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद तय किया गया था कि सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे, लेकिन समय के अभाव में मुलाकात नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब चारों एक साथ उनसे मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के संदर्भ में चर्चा की जाएगी और जनहित में कार्य करने के आलाकमान से मिले निर्देश को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनता के बीच जो वचन पत्र जारी किया है, उसे पूरा करने के लिए काम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड BJP के प्रभारी ओम माथुर पहुंचे रांची, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

वहीं, लगातार विपक्ष द्वारा सरकार के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किए जाने के उठाए जा रहे सवाल पर आलम ने कहा कि घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं, उसे पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है. सरकार का काम होर्डिंग पोस्टर में नहीं, बल्कि जनता के बीच दिखेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष क्या कहता है. उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, बल्कि जनता की खुशी सबसे ज्यादा जरूरी है और जनता सरकार से खुश है. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट सत्र में भी राहत देने के लिए सरकार काम कर रही है और सरकार के किए गए काम धरातल पर दिखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.