रांची: जेवीएम के बड़े नेता और पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में बंधु तिर्की को रांची के सिविल कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम बंधु तिर्की से पूछताछ कर रही है.
बंधु तिर्की के समर्थकों और उनके अधिवक्ता के मुताबिक बिना किसी पूर्व सूचना या वारंट के उनको गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सीबीआई से जुड़े एक मामले में अपनी हाजिरी लगाने रांची सिविल कोर्ट पहुंचे थे. बंधु तिर्की 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपित हैं.
ये भी पढे़ं: रांची: करंट लगने से जंगली हाथी की मौत, वन विभाग के अधिकारी कर रहे जांच
क्या है पूरा मामला?
झारखंड में साल 2007 में राष्ट्रीय खेल का आयेाजन होना था, लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के कारण 34वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन साल 2011 में हुआ था. राष्ट्रीय खेल के आयेाजन के पहले खेल सामग्री की खरीद, ठेका देने में अनियमितता, निर्माण में गड़बड़ी के मामले सामने आए. आकलन के मुताबिक 29 करोड़ से अधिक का नुकसान सरकार को हुआ, जिसके बाद साल 2010 में एसीबी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की.