रांचीः रिम्स की पहली महिला निदेशक बनी डॉ मंजू गाड़ी आज सेवानिवृत हुई. इसको लेकर रिम्स प्रबंधन की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रिम्स की सभी वरिष्ठ चिकित्सक और प्रोफसर मौजूद रहे. अपने विदाई समारोह पर रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ मंजू गाड़ी ने कहा कि साल 1985 से लेकर अभी तक रिम्स के साथ रिश्ता बना रहा और आने वाले समय में भी रिम्स के परिवार की तरह आगे भी रिश्ता बना रहेगा.
उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार विदाई समारोह मनाया जाता है लेकिन जितना प्यार रिम्स की तरफ से मुझे मिला है उसका कर्ज चुकाना मेरे लिए काफी मुश्किल होगा. वहीं, मौके पर रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि डॉ मंजू गाड़ी से प्रोफेशनल संबंध के साथ-साथ परिवारिक संबंध भी रहा है और यह समय निश्चित रूप से भावुक समय है क्योंकि पिछले 35 वर्षों से हम लोग एक साथ काम कर रहे हैं और कई उतार-चढ़ाव एक दूसरे के साथ देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें-दिव्यांग कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश के जज्बे को सलाम, लोगों के लिए बन रहे हैं प्रेरणास्रोत
उन्होंने कहा कि डॉ मंजू गाड़ी का रिम्स के लिए योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. भले ही वह सेवानिवृत्त होने के बाद रिम्स से थोड़ा दूर हुई हो लेकिन वो हमेशा ही हमारे लिये प्रेरणा की स्रोत बनी रहेंगी. डॉ मंजू रिम्स में फार्माकोलॉजी विभाग में प्रोफेसर और डीन के पद पर भी रह चुकी हैं. साथ ही डॉ डीके सिंह के जाने के बाद रिम्स की पहली महिला निदेशक के रूप में अपनी सेवा दे चुकी हैं. इसके अलवा वो रिम्स के कई वरिष्ठ पदों पर भी काम कर चुकी हैं.