रांची: कोरोना का संक्रमण आम लोगों से होते हुए राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुका है. जिसके शिकार दिन प्रतिदिन राज्य के बड़े नेता भी होने लगे हैं. पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए आजसू के वरिष्ठ नेता और हुसैनाबाद के पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता ने बुधवार को कोरोना से जंग जीत ली है.
ये भी पढ़ें- लद्दाख के मद्देनजर भारतीय वायुसेना की तैनाती से विरोधियों को मिला कड़ा संदेश : राजनाथ
पूर्व विधायक शिव पूजन मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर शाम उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुका है. जिसके बाद अब अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. अस्पताल से रिलीज ऑर्डर बनाने की प्रक्रिया जारी हो चुकी है. गुरुवार सुबह पूर्व विधायक अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. शिवपूजन मेहता राजधानी के गांधीनगर स्थित सीसीएल अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे थे.
कोरोना का संक्रमण सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि आम लोगों से सीधे संपर्क में आने वाले राज्य के बड़े-बड़े राजनेता भी हो रहे हैं. इससे पहले वर्तमान विधायक मथुरा महतो, पुर्व मंत्री और रांची विधायक सीपी सिंह, मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता भी संक्रमित हो चुके हैं.