रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वरीय आप्त सचिव रहे अंजन सरकार के सरकारी आवास को खाली करा दिया है. यह आवास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव विमल घोष को आवंटित किया गया है. बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने मेयर्स रोड स्थित सरकारी आवास संख्या 2 को खाली कराने के लिए एसडीओ को पत्र लिखा था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पहले भी दो बार भवन निर्माण विभाग ने अंजन सरकार को सरकारी आवास खाली करने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन उन्होंने आवास खाली नहीं किया था. जिसके बाद विभाग ने एसडीओ को पत्र लिखकर आवास खाली कराने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूल की मनमानी! नए तरीके से फीस वसूलने की तैयारी में प्रबंधन
पत्र में कहा गया कि 24 अप्रैल को वह आवास मुख्यमंत्री के आप्त सचिव विमल घोष को आवंटित किया गया है. जिसमें अंजन सरकार पूर्व आप्त सचिव अवैध रूप से रह रहे हैं. जिन्हें आवास खाली करने के लिए अनुरोध भी किया गया था लेकिन आवास खाली नहीं किया गया.