ETV Bharat / city

सोरेन परिवार पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, 15 वर्षों में अर्जित की है 250 करोड़ की नामी बेनामी संपत्ति - पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार ने 250 करोड़ की संपत्ति अर्जित (250 Crore Assets Acquired) की है. इसकी जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी गई है. इसकी जांच होनी चाहिए.

250 Crore Assets Acquired
सोरेन परिवार पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:30 PM IST

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन परिवार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने झारखंड बनने के बाद से 250 करोड़ की संपत्ति अर्जित (250 Crore Assets Acquired) की है. मंगलावर को बाबूलाल मरांडी झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संवाददाता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने 108 नामी बेनामी संपत्ति (Benami Property) अर्जित की है, जो करीब ढाई सौ करोड़ की है.

यह भी पढ़ेः पीएम मोदी के जन्मदिन को भव्य बनाने में जुटी झारखंड बीजेपी, जानिए 17 सितंबर से क्या है कार्यक्रम

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह संपत्ति रांची, दुमका के साथ साथ झारखंड के कई हिस्सों और देश के विभिन्न राज्यों में है. उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों में से मात्र 33 संपत्तियों की जानकारी चुनाव आयोग को दी गई है. उन्होंने कहा कि कई संपत्ति तो ऐसे हैं जो दूसरों के नाम से है और दखलअंदाजी सोरेन परिवार का है. बाबूलाल मरांडी ने ऐसी संपत्तियों का खुलासा बाद में किये जाने की बात कहते हुए कहा कि जब इसकी जांच सीबीआई या आयकर करना चाहती है तो उससे यह परिवार भागना चाहती है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बड़े बड़े वकील को रखकर जांच को रोकने के लिए हथकंडा अपनाती है.

क्या कहते हैं बीजेपी नेता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बाबूलाल ने कहा कि जब जब हेमंत सोरेन संकट में होते हैं तो उस समय वह आदिवासी कार्ड खेलते हैं, लेकिन उनकी सोच सामंतवादी है. जिस तरह से उन्होंने संपत्ति अर्जित की है. इससे यही लगता है कि सोरेन परिवार को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना चाहिए. सीबीआई और आयकर विभाग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बाबूलाल ने कहा कि जिस तरह से सोरेन परिवार ने बेनामी संपत्ति अर्जित की है, उसकी जांच होनी चाहिए.

बाबूलाल ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर भाजपा शिष्टमंडल राज्यपाल और चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली लोकपाल द्वारा की जा रही सुनवाई के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका देकर सोरेन परिवार ने फिलहाल राहत ली है. लेकिन जनता को जरूर यह जानना चाहिए कि सोरेन परिवार ने किस तरह से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इस मौके पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा मौजूद थे.

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन परिवार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने झारखंड बनने के बाद से 250 करोड़ की संपत्ति अर्जित (250 Crore Assets Acquired) की है. मंगलावर को बाबूलाल मरांडी झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संवाददाता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने 108 नामी बेनामी संपत्ति (Benami Property) अर्जित की है, जो करीब ढाई सौ करोड़ की है.

यह भी पढ़ेः पीएम मोदी के जन्मदिन को भव्य बनाने में जुटी झारखंड बीजेपी, जानिए 17 सितंबर से क्या है कार्यक्रम

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह संपत्ति रांची, दुमका के साथ साथ झारखंड के कई हिस्सों और देश के विभिन्न राज्यों में है. उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों में से मात्र 33 संपत्तियों की जानकारी चुनाव आयोग को दी गई है. उन्होंने कहा कि कई संपत्ति तो ऐसे हैं जो दूसरों के नाम से है और दखलअंदाजी सोरेन परिवार का है. बाबूलाल मरांडी ने ऐसी संपत्तियों का खुलासा बाद में किये जाने की बात कहते हुए कहा कि जब इसकी जांच सीबीआई या आयकर करना चाहती है तो उससे यह परिवार भागना चाहती है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बड़े बड़े वकील को रखकर जांच को रोकने के लिए हथकंडा अपनाती है.

क्या कहते हैं बीजेपी नेता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बाबूलाल ने कहा कि जब जब हेमंत सोरेन संकट में होते हैं तो उस समय वह आदिवासी कार्ड खेलते हैं, लेकिन उनकी सोच सामंतवादी है. जिस तरह से उन्होंने संपत्ति अर्जित की है. इससे यही लगता है कि सोरेन परिवार को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना चाहिए. सीबीआई और आयकर विभाग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बाबूलाल ने कहा कि जिस तरह से सोरेन परिवार ने बेनामी संपत्ति अर्जित की है, उसकी जांच होनी चाहिए.

बाबूलाल ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर भाजपा शिष्टमंडल राज्यपाल और चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली लोकपाल द्वारा की जा रही सुनवाई के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका देकर सोरेन परिवार ने फिलहाल राहत ली है. लेकिन जनता को जरूर यह जानना चाहिए कि सोरेन परिवार ने किस तरह से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इस मौके पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.