रांची: लालू यादव से शनिवार को होता है मुलाकात का दिन. इसको लेकर तीन लोग लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचते हैं. इसी के तहत इस शनिवार लालू यादव से मुलाकात करने राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और पूर्व विधायक उदय नारायण राय के साथ डॉ मनीष कुमार पहुंचे.
'गठबंधन की सरकार निश्चित रूप से बनेगी'
मुलाकात के बाद राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने कहा कि लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे. वहीं लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य अभी सामान्य नहीं है अभी उन्हें बेहतर इलाज की जरुरत है. उन्होंने बताया कि लालू यादव अपनी ओर से तो किसी तरह की राजनीतिक बात नहीं की. लेकिन हमने उन्हें जानकारी देते हुए आश्वस्त किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता गठबंधन के साथ है और गठबंधन की सरकार निश्चित रूप से बनेगी.
ये भी पढ़ें- खूंटी हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
'आने वाले समय में लालू यादव लोगों के बीच होंगे'
अशफाक करीम ने कहा कि पूरे बिहार के साथ-साथ देश की जनता लालू यादव की रिहाई का इंतजार कर रही है और सभी को न्यायालय पर पूरा भरोसा है. इसलिए आने वाले समय में लालू यादव लोगों के बीच होंगे.
'जनता से प्यार मिलता रहेगा'
वहीं, लालू यादव से मुलाकात करने वालों में दूसरे शख्स के रूप में पूर्व विधायक उदय नारायण राय भी पहुंचे हुए थे. जहां मुलाकात के बाद जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दांत निकाले जाने की खबर सुनकर लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानने आया था. पूर्व विधायक उदय नारायण राय ने कहा कि आने वाले चुनाव में इस बार राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव फिर से विधायक बनकर सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे. राघोपुर सीट राजद का शुरू से रहा है और आने वाले समय में भी राष्ट्रीय जनता दल को राघोपुर की जनता से प्यार मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- रांची: मेन रोड के दुकान में लगी आग, दमकल वाहन ने आग पर पाया काबू
'लालू से आशीर्वाद लिया'
इधर, लालू यादव से तीसरे मुलाकाती के रूप में मिलने पहुंचे थे डॉ मनीष कुमार. उन्होंने बताया कि लालू यादव से व्यक्तिगत संबंध को लेकर मिलने पहुंचे थे. मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और उनका आशीर्वाद भी लिया.