रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में कुएं में जंगली भालू गिरने की सूचना मिली. इसके बाद पूरे गांव के लोग कुआं को देखने के लिए पहुंचे. कुआं में देखा गया तो एक जंगली भालू कुएं के अंदर गिरा हुआ है. ग्रामीणों ने पिठोरिया थाना प्रभारी और वन्य जीव संरक्षक को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग को सूचना मिली. सूचना के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. भालू को निकालने का प्रयास किया गया और ग्रामीणों की मदद के बाद भालू को कुआं से निकाला गया.
ये भी पढे़ं: पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, किसी तरह की भ्रामक सूचना पर न करें विश्वास: जगरनाथ महतो
वन विभाग के रेंजर चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सुबह 9 से 10 बजे के बीच सूचना मिली कि एक भालू कुएं में गिरा हुआ है. इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची. सबसे पहले कुआं में एक खाट को रस्सी में बांधकर उतारा गया, क्योंकि भालू रात में गिरा था. इसके कारण वह पूरी तरह से थक गया था. वन विभाग की टीम की ओर से पिंजरा लाया गया और पिंजरे को कुआं के अंदर डाला गया. ग्रामीणों की मदद से बहुत ही आसानी से भालू पिंजरे के अंदर आ गया. हालांकि भालू पूरी तरह से गुस्से में था, जिसके कारण पिंजरे को चलाने की कोशिश करने के दौरान उसके मुंह में जख्म हो गया. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम की ओर से आकलन किया जा रहा है. अगर किसी को कोई क्षति हुई होगी, तो उसे विभाग की ओर से मुआवजा भी दिया जाएगा.