रांची: पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती के अवसर पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. रांची कॉलेज मैदान में रामदयाल मुंडा चैलेंजिंग ट्रॉफी का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता 7 सालों से चलती आ रही है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे और इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कर डॉ रामदयाल मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की.
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की देखरेख में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित टीमें भी हिस्सा लेगी. जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को एक लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं उपविजेता टीम को 75 हजार की राशि से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी देखें- बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष का दावा, बीजेपी के 65 प्लस लक्ष्य प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा किसान मोर्चा
जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत 7 वर्ष पहले हुई थी. पहले चरण में कुछ एक टीमों ने ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, लेकिन धीरे-धीरे यह टूर्नामेंट बृहद रूप ले लिया और आज इस टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिष्ठित 16 टीमें हिस्सा ले रही है.
वहीं, उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉ रामदयाल मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी याद में यह टूर्नामेंट आयोजित हो रही है. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा.