रांची: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना राजधानी के पंडरा बाजार समिति में चल रहा है. इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में मजदूरों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाये गये हैं. सुबह पांच बजे से ही कर्मचारी और मजदूर मतगणना केंद्र पर तैनात हैं. लेकिन इन मजदूरों और कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया. इससे मजदूर और कर्मचारी काफी नाराज हैं.
यह भी पढ़ेंःचुनावी ड्यूटी के दौरान प्रशासनिक लापरवाही से परेशान हैं राज्य के शिक्षक, कहा- कराएंगे विरोध दर्ज
मतगणना केंद्र पर तैनात मजदूर सुबह से स्ट्रांग रूम से बैलेट बॉक्स लेकर काउंटिंग रूम तक पहुंचाते रहे. सुबह से शाम तक बैलेट बॉक्स के स्ट्रांग रूप से काउंटिंग रूम और काउंटिंग रूम से स्ट्रांग रूम करते रहे. लेकिन भोजन नहीं मिला. मजदूरों ने कहा कि पांच बजे सुबह से ही स्ट्रांग रूम पहुंच गए. पदाधिकारियों की ओर से जो भी निर्देश दिया गया, उसे पूरा किया. लेकिन भोजन की व्यवस्था नहीं की गई. बुंडू प्रखंड के मतगणना केंद्र पर तैनात काजल कुमारी कहती हैं कि सुबह 10:00 बजे से ही मजदूर भूख से परेशान थे. लेकिन अधिकारियों को ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था.
राहे प्रखंड के मतगणना केंद्र पर तैनात बुधन यादव ने बताया कि 11:00 बजे दो पूरी और थोड़ी सब्जी दी गई है. लेकिन खाना के नाम पर कुछ उपलब्ध नहीं कराया गया. अधिकारियों से भोजन की मांग की तो डांट कर भगा दिया गया. कुंदन कुमार ने कहा कि दिनभर भूखे काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने कहा कि मजदूरों और कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. शीघ्र ही ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.