बेड़ो, राची: फूड सेफ्टी पदाधिकारी डॉ. एसएस कुल्लू ने सभी आपूर्ति किए गए खाद्य पदार्थों का सैंपल कलेक्ट कर लिया है. पैकिंग कर खाधान्न सामाग्री को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है. जांच के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी चान्हो और आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि इसके पूर्व घटिया टीएचआर आपूर्ति की शिकायत मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी चान्हो ने संयुक्त रूप से कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में इसकी जांच की. जांच में राशन कम और घटिया गुणवत्ता का पाया गया था, जिसके आलोक में फूड सेफ्टी ऑफिसर रांची ने इसके सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया है. इसके बाद गुरुवार को रांची से फूड सेफ्टी विभाग के पदाधिकारी डॉ. एसएस कुल्लू ने कई आंगन बाड़ी केंद्रों में खाद्यान्न सामाग्री की जांच की.