ETV Bharat / city

रफ्तार का कहर: दो बाइक की सीधी टक्कर, पांच लोग घायल - रांची के बेड़ो में सड़क दुर्घटना

रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के विशु भगत मेमोरियल महिला कॉलेज के पास बेड़ो मांडर मार्ग पर दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई. बता दें कि इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Five people injured in road accident in ranchi, road accident in ranchi bero, news of ranchi road accident, रांची में सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल, रांची के बेड़ो में सड़क दुर्घटना, रांची में सड़क दुर्घटना की खबरें
सड़क दुर्घटना में घायल लोग
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:23 PM IST

रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के विशु भगत मेमोरियल महिला कॉलेज के पास बेड़ो मांडर मार्ग पर लगभग छह बजे दो बाइक की आपस में हुई भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ऑटो से इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

दो बाइक की सीधी टक्कर

जानकारी के अनुसार, घायलों में बाइक पर सवार डालु टोप्पो 19 वर्ष, अजय टोप्पो 17 वर्ष और सावित्री टोप्पो 18 वर्ष तीनों प्रयागो गांव निवासी हैं. बेड़ो साप्ताहिक से अपने घर जा रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर कनभीठा उचरी मांडर निवासी किशोर उरांव 18 वर्ष, पिता करमा उरांव और महादेव उरांव 25 वर्ष पिता सोमे उरांव मांडर से बेड़ो आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: प्रोटोकॉल तोड़ने वाले उमंग सिंघार 5 दिवसीय दौरे को छोड़ दिल्ली रवाना

रिम्स रेफर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ही बाइक सवार काफी तेज गति में थे. इसी क्रम में दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी युवक दूर जा गिरे. जिन्हें बेड़ो अस्पताल लाया गया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डालु, अजय, सावित्री और महादेव को रिम्स रेफर कर दिया गया.

रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के विशु भगत मेमोरियल महिला कॉलेज के पास बेड़ो मांडर मार्ग पर लगभग छह बजे दो बाइक की आपस में हुई भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ऑटो से इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

दो बाइक की सीधी टक्कर

जानकारी के अनुसार, घायलों में बाइक पर सवार डालु टोप्पो 19 वर्ष, अजय टोप्पो 17 वर्ष और सावित्री टोप्पो 18 वर्ष तीनों प्रयागो गांव निवासी हैं. बेड़ो साप्ताहिक से अपने घर जा रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर कनभीठा उचरी मांडर निवासी किशोर उरांव 18 वर्ष, पिता करमा उरांव और महादेव उरांव 25 वर्ष पिता सोमे उरांव मांडर से बेड़ो आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: प्रोटोकॉल तोड़ने वाले उमंग सिंघार 5 दिवसीय दौरे को छोड़ दिल्ली रवाना

रिम्स रेफर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ही बाइक सवार काफी तेज गति में थे. इसी क्रम में दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी युवक दूर जा गिरे. जिन्हें बेड़ो अस्पताल लाया गया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डालु, अजय, सावित्री और महादेव को रिम्स रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.