रांची: कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के पांच अपराधियों को रांची पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार पांच में एक युवती भी शामिल है जो गैंगस्टर की प्रेमिका बताई जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार देर शाम या फिर सोमवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा जेल में रहते हुए भी अपने गिरोह का वहीं से संचालन कर रहा है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इंदौर में दिखा लॉकडाउन का साइड इफेक्ट, सड़क पर आ रहे घरेलू झगड़े
काफी दिनों से गिरोह में शामिल है युवती
सभी अपराधियों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से की गई है. जानकारी के अनुसार सुजीत सिन्हा के आदेश पर ये गिरोह किसी बड़े जमीन कारोबारी की हत्या करने वाले थे. लेकिन रांची एसएसपी की सूचना पर सभी अपराधी घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़े गए हैं. अपराधियों के पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान कुछ और अपराधियों के बारे में भी जानकारी मिली है. हालांकि रांची पुलिस की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस खुलासा कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई युवती सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़कर काफी दिनों से काम कर रही थी.
जेल से भी एक्टिव है सुजीत सिन्हा
सुजीत सिन्हा उम्रकैद की सजा काट रहा है. फिलहाल वो जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद है. उसके गैंग पर भी झारखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पिछले दो महीने में राज्य के अलग-अलग जिलों की पुलिस ने सुजीत सिन्हा गैंग के अमन साव और बसंत गंझू सहित 16 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सुजीत सिन्हा गैंग को उस समय बड़ा झटका लगा जब रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी अमन साव को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद भी सुजीत सिन्हा लगातार जेल से ही एक्टिव है.