रांची: भारतीय महिला हॉकी टीम ने लॉकडाउन में प्रभावित प्रवासी मजदूरों के परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आये हैं. इसे लेकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक वीडियो संदेश जारी कर फिटनेस चुनौती की शुरुआत की है. इसमें झारखंड की खिलाड़ी निकी प्रधान और सलीमा टेटे भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि इस विकट परिस्थिति से उभरने के लिए इंसानियत के नाते आम-खास सभी लोग आगे आ रहे हैं और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचा रहे हैं. अब भारतीय महिला हॉकी टीम ने लॉकडाउन में परेशान प्रवासी मजदूरों और लोगों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए एक फिटनेस चुनौती की शुरुआत की है. इसके तहत यह खिलाड़ी लोगों को सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना तैयारी: राज्य सरकार के जवाब से हाई कोर्ट नाराज, जरूरी कदम उठाने का दिया आदेश
100 रुपये डोनेट करने की गुजारिश
भारतीय महिला हॉकी टीम के कप्तान रानी रामपाल के साथ-साथ टीम के तमाम खिलाड़ी और झारखंड की रहने वाली निक्की प्रधान और सलीमा टेटे ने भी एक संदेश जारी कर लोगों के बीच भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से फिटनेस चुनौती दी है. ये खिलाड़ी हर दिन एक चुनौती देंगे और 10 लोगों को टैग करने के एवज में 100 रुपये दान करने की गुजारिश भी की करेंगे. जिससे जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जाएगी.