ETV Bharat / city

रांची: फिट इंडिया कार्यक्रम का समापन, कई प्रतिभागी हुए सम्मानित

महात्मा गांधी के जन्म के 151 वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का गठन किया गया. महात्मा गांधी की प्रेरणा से एनएसएस सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत कोरोना महामारी के दरम्यान भी विभिन्न प्रकार के स्वस्थ रहने वाली गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई है.

Fit India program ends in Ranchi
फिट इंडिया कार्यक्रम का हुआ समापन
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:58 PM IST

रांची: विश्वविद्यालय रांची की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से महात्मा गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री आज भी प्रासंगिक हैं.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के जन्म के 151 वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का गठन किया गया. महात्मा गांधी की प्रेरणा से एनएसएस सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत कोरोना महामारी के दरम्यान भी विभिन्न प्रकार के स्वस्थ रहने वाली गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों से फिट इंडिया अभियान को अपने दैनिक जीवन का प्रमुख हिस्सा बनाने की अपील की है.

ये भी पढे़ं:- महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि, जानें राष्ट्रपिता का रामगढ़ से क्या है कनेक्शन


समारोह में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत पिछली 15 अगस्त से 02 अक्टूबर तक किये गए विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें- जगे स्वराष्ट्र के लिए जगें से किया. आज के समापन कार्यक्रम में विगत दिनों में फिट इंडिया के अंतर्गत साइकिलिंग, रनिंग, निबंध जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. उसके सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

सफल प्रतिभागियों की सूची


बेस्ट वालंटियर अवार्ड (मेल)

1. सुमित तिवारी, आर टी सी बी एड कॉलेज.

2. दिवाकर आनंद, डोरंडा महाविद्यालय
3. सुरेश भगत, विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग, आरयू.

बेस्ट वालंटियर अवार्ड (फीमेल)

1. अंजली कुजूर, उदय मेमोरियल बी एड कॉलेज.

2. दीपा कुमारी, विश्वविद्यालय इतिहास विभाग, आरयू.

3. अन्नू कुमारी, आर टी सी बी एड कॉलेज.

बेस्ट वालंटियर अवार्ड (जूनियर)

नवीन किशोर, डोरंडा कॉलेज

साइकिलिंग प्रतियोगिता (फीमेल)
1- सुषमा कच्छप, रांची महिला महाविद्यालय

2- रिया कच्छप, मारवाड़ी महाविद्यालय

3- दीपा कुमारी, निर्मला कॉलेज

साइक्लिंग प्रतियोगिता (मेल)

1- सूरज उपाध्याय, डोरंडा महाविद्यालय
2- विकास टोप्पो, मारवाड़ी कॉलेज
3- प्रकाश कुमार, विश्वविद्यालय गणित विभाग, आरयू

रनिंग प्रतियोगिता (फीमेल)

1- रूपा कुमारी, निर्मला कॉलेज
2- अंजली कुजुर, उदय मेमोरियल बी एड कॉलेज
3- दीपा कुमारी, निर्मला कॉलेज

रनिंग प्रतियोगिता (मेल)

1 - नवीन किशोर, डोरंडा महाविद्यालय
2- सूरज उपाध्याय, डोरंडा महाविद्यालय
3- दिवाकर आनंद, डोरंडा महाविद्यालय

निबंध प्रतियोगिता

1 - सुमित तिवारी, आर टी सी बी एड कॉलेज
2- शुभम कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग, आर यू
3- अन्नू कुमारी, आर टी सी बी एड कॉलेज

रांची: विश्वविद्यालय रांची की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से महात्मा गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री आज भी प्रासंगिक हैं.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के जन्म के 151 वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का गठन किया गया. महात्मा गांधी की प्रेरणा से एनएसएस सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत कोरोना महामारी के दरम्यान भी विभिन्न प्रकार के स्वस्थ रहने वाली गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों से फिट इंडिया अभियान को अपने दैनिक जीवन का प्रमुख हिस्सा बनाने की अपील की है.

ये भी पढे़ं:- महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि, जानें राष्ट्रपिता का रामगढ़ से क्या है कनेक्शन


समारोह में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत पिछली 15 अगस्त से 02 अक्टूबर तक किये गए विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें- जगे स्वराष्ट्र के लिए जगें से किया. आज के समापन कार्यक्रम में विगत दिनों में फिट इंडिया के अंतर्गत साइकिलिंग, रनिंग, निबंध जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. उसके सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

सफल प्रतिभागियों की सूची


बेस्ट वालंटियर अवार्ड (मेल)

1. सुमित तिवारी, आर टी सी बी एड कॉलेज.

2. दिवाकर आनंद, डोरंडा महाविद्यालय
3. सुरेश भगत, विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग, आरयू.

बेस्ट वालंटियर अवार्ड (फीमेल)

1. अंजली कुजूर, उदय मेमोरियल बी एड कॉलेज.

2. दीपा कुमारी, विश्वविद्यालय इतिहास विभाग, आरयू.

3. अन्नू कुमारी, आर टी सी बी एड कॉलेज.

बेस्ट वालंटियर अवार्ड (जूनियर)

नवीन किशोर, डोरंडा कॉलेज

साइकिलिंग प्रतियोगिता (फीमेल)
1- सुषमा कच्छप, रांची महिला महाविद्यालय

2- रिया कच्छप, मारवाड़ी महाविद्यालय

3- दीपा कुमारी, निर्मला कॉलेज

साइक्लिंग प्रतियोगिता (मेल)

1- सूरज उपाध्याय, डोरंडा महाविद्यालय
2- विकास टोप्पो, मारवाड़ी कॉलेज
3- प्रकाश कुमार, विश्वविद्यालय गणित विभाग, आरयू

रनिंग प्रतियोगिता (फीमेल)

1- रूपा कुमारी, निर्मला कॉलेज
2- अंजली कुजुर, उदय मेमोरियल बी एड कॉलेज
3- दीपा कुमारी, निर्मला कॉलेज

रनिंग प्रतियोगिता (मेल)

1 - नवीन किशोर, डोरंडा महाविद्यालय
2- सूरज उपाध्याय, डोरंडा महाविद्यालय
3- दिवाकर आनंद, डोरंडा महाविद्यालय

निबंध प्रतियोगिता

1 - सुमित तिवारी, आर टी सी बी एड कॉलेज
2- शुभम कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग, आर यू
3- अन्नू कुमारी, आर टी सी बी एड कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.