रांची: जिले में 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने बिल्डर और अखबार मालिक अभय सिंह के दफ्तर पर फायरिंग कर सनसनी फैला दी. 9 दिन पहले ही अभय सिंह को गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने गुर्गों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधी मोरहाबादी के दिव्यांन चौक स्थित अभय सिंह के कार्यालय पहुंचे और ऑफिस गार्ड को निशाना बना कर गोली चला दी. फायरिंग में अभय सिंह का गार्ड प्रकाश बाल-बाल बचा. अपरधियों के चलाई गई गोली दीवार में जा लगी. फायरिंग के बाद अपराधी टैगोर हिल वाले सड़क से होकर फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बरियातू थाना की पुलिस पहुंची. इसके साथ ही सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई क्योंकि अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
मैसेज और कॉल कर मांगी गई थी रंगदारी
बीते 6 अगस्त को अभय कुमार सिंह को कॉल कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी मांगने वाले ने वर्चुअल नंबर से मैसेज किया था. जिसमें खुद को कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग का मयंक सिंह बताया था. रंगदारी के लिए मैसेज मिलने के बाद अभय सिंह ने बरियातू थाने में एफआइआर दर्ज कराई.
पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने की दी थी चेतावनी
रंगदारी के लिए किए गए मैसेज में कहा गया था कि रंगदारी नहीं मिलने और मोरहाबादी में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद के साथ जो हुई थी वही अंजाम भुगतना होगा. वर्चुअल नंबर से मैसेज करने के बाद दो बार अपराधियों ने वाट्सएप्प कॉल भी किया था. पुलिस को आशंका है कि सुजीत सिन्हा के इशारे पर ही इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया है.