रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई है. हेसाग मोहल्ले में एक जमीन कारोबारी के घर आधी रात बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. दो अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए लगभग एक दर्जन राउंड गोलियां चलाईं और फिर बड़े ही आराम से फरार हो गए. फायरिंग करने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फिलहाल रांची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
रांची में जमीन कारोबारी के घर हमला हुआ है. हेसाग के रहने वाले नसरुद्दीन के घर और दुकान के बाहर रविवार की रात लगभग एक बजे के करीब हथियारबंद अपराधियों ने जमकर फायरिंग की. वारदात के बाद डरा-सहमा नसरुद्दीन का परिवार काफी देर तक घर से नहीं निकला. कुछ देर बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तब नसरुद्दीन का परिवार बाहर निकला. नसरुद्दीन के बयान पर सोमवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर मामले में चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में 62 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर, गैस कटर से काट दिया जेवर दुकान का शटर
पुराना विवाद, पहले भी हो चुकी है हत्या
जिस इलाके में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है उस इलाके में जमीन को लेकर पहले से ही दो गुटों में अदावत चल रही है. पिछले वर्ष भी दोनों गुटों में हिंसक झड़प हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की चाकू लगने से मौत हो गई थी.